राजनीति: जर्जर पुलों को नष्ट किया जाएगा अजित पवार

पुणे, 20 जुलाई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने पुणे में पुलों की स्थिति पर चिंता जताई है। इसके साथ ही संबंधित विभाग के मंत्री और अधिकारियों को उचित निर्देश भी दिए हैं।
मीडिया से बात करते हुए अजित पवार ने कहा कि जिले में जो पुल हैं, उनके संदर्भ में हमने जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई थी। लेकिन, संतोषजनक प्रगति देखने को नहीं मिली। अब सचिव की अध्यक्षता में एक नई कमेटी बन रही है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी अब तक की रिपोर्ट सचिव को सौंपेगी।
उन्होंने कहा कि जिले में जो पुल जर्जर अवस्था में हैं और आवाजाही के लिए सुरक्षित नहीं हैं, उसे नष्ट करने का आदेश दिया गया है। जिन पुलों की मरम्मत की जा सकती है, उन्हें जल्द ठीक किया जाएगा।
इसके अलावा, अजित पवार ने सहकार नगर में एक आरोपी के पुलिस स्टेशन की खिड़कियों के कांच तोड़ पुलिस के चेहरे पर स्प्रे मारने की घटना पर कहा कि कभी-कभी कुछ लोग पुलिस पर हाथ उठाने या अजीबो-गरीब हरकतें करने की कोशिश करते हैं। पुलिस की भूमिका को चुनौती देते हैं। ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए जो भी आरोपी पकड़ा जाएगा, उसके पास की सभी चीजें जब्त की जाएंगी। इस संबंध में पुणे शहर के पुलिस आयुक्त ने आवश्यक निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं के बाद पुलिस और भी सतर्क हो जाती है। पुलिस की जिम्मेदारी है कि विशेष सतर्कता बरते और यह सुनिश्चित करे कि घटना की पुनरावृत्ति न हो।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 July 2025 11:38 PM IST