राष्ट्रीय: शारदा यूनिवर्सिटी मामला कैंपस में पुलिस तैनात, प्रदर्शन रोका, छात्र निकालेंगे कैंडल मार्च

शारदा यूनिवर्सिटी मामला कैंपस में पुलिस तैनात, प्रदर्शन रोका, छात्र निकालेंगे कैंडल मार्च
ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा यूनिवर्सिटी में बीडीएस की छात्रा की आत्महत्या के बाद मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। एहतियात के तौर पर यूनिवर्सिटी परिसर और आस-पास भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

ग्रेटर नोएडा, 21 जुलाई (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा यूनिवर्सिटी में बीडीएस की छात्रा की आत्महत्या के बाद मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। एहतियात के तौर पर यूनिवर्सिटी परिसर और आस-पास भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

इस घटना को लेकर छात्रों में भारी गुस्सा है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने कई अहम कदम उठाए हैं। इस मामले में पुलिस ने अब तक कुल 5 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। इनमें दो टीचर्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि डीन, एचओडी समेत तीन अन्य शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि सस्पेंड किए गए शिक्षक कैंपस में प्रवेश नहीं कर सकते। उन्हें नोटिस भेजा गया है और उनके खिलाफ जांच कमेटी पूछताछ करेगी। कॉलेज प्रशासन ने जांच के लिए एक आंतरिक कमेटी का गठन किया है, जो इस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपेगी। जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक संबंधित शिक्षकों को यूनिवर्सिटी से दूर रहने को कहा गया है।

इस पूरे घटनाक्रम के बीच छात्र समुदाय में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है। सोमवार और मंगलवार को प्रस्तावित परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। छात्रों ने सोमवार को बड़े स्तर पर प्रोटेस्ट करने का ऐलान किया था, जिसे देखते हुए कॉलेज प्रशासन और पुलिस ने उनसे बातचीत कर शांतिपूर्ण तरीके से उन्हें समझा-बुझाकर वापस भेजा। हालांकि, छात्रों ने शाम को कैंपस में कैंडल मार्च निकालने की घोषणा की है, जो पीड़िता को श्रद्धांजलि देने और न्याय की मांग के रूप में होगा।

यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि छात्रों की भावनाओं का सम्मान करते हुए उनकी हर बात को गंभीरता से लिया जा रहा है। अजीत कुमार, डायरेक्टर (पीआर), शारदा यूनिवर्सिटी ने कहा, "हम घटना से बेहद दुखी हैं। यूनिवर्सिटी हर संभव सहयोग कर रही है और जांच में पूरा सहयोग दिया जा रहा है। छात्रों की सुरक्षा और न्याय हमारी प्राथमिकता है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 July 2025 1:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story