राजनीति: एनडीए की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी, अब मंत्री और उप मुख्यमंत्री आमने-सामने शक्ति सिंह यादव

एनडीए की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी, अब मंत्री और उप मुख्यमंत्री आमने-सामने  शक्ति सिंह यादव
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने सोमवार को कहा कि एनडीए सरकार का असली चेहरा अब सबके सामने आ चुका है। उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा और ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी के बीच विधायक दल की बैठक में जिस तरह तू-तू, मैं-मैं और हाथापाई की नौबत आ गई, उसने यह साफ कर दिया है कि पूरी एनडीए सरकार भ्रष्टाचार के काले खेल में लिप्त है।

पटना, 21 जुलाई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने सोमवार को कहा कि एनडीए सरकार का असली चेहरा अब सबके सामने आ चुका है। उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा और ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी के बीच विधायक दल की बैठक में जिस तरह तू-तू, मैं-मैं और हाथापाई की नौबत आ गई, उसने यह साफ कर दिया है कि पूरी एनडीए सरकार भ्रष्टाचार के काले खेल में लिप्त है।

उन्होंने कहा, “ग्लोबल टेंडर के नाम पर ग्रामीण कार्यक्रमों में हो रही लूट पर सवाल उठाने पर विजय सिन्हा और अशोक चौधरी आपस में भिड़ गए। मंत्री चौधरी ने भी पलटवार करते हुए खदानों की लूट का मुद्दा उठा दिया। यानी, भ्रष्टाचार और घोटाले की मलाई बांटने को लेकर अब मंत्रियों के बीच खुली लड़ाई हो रही है।”

प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, “बैठक में मुख्यमंत्री मूकदर्शक बने बैठे थे। सवाल यह है कि क्या यही सुशासन है? बिहार के लोग देख रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी और जदयू के नेता भ्रष्टाचार में बंटवारे को लेकर किस हद तक गिर चुके हैं। यह सरकार नैतिक रूप से पूरी तरह फेल है।”

उन्होंने कहा, “14 करोड़ बिहारियों का विश्वास इस सरकार ने तोड़ा है। यह सरकार अब एक पल भी बिहार में रहने योग्य नहीं है। भ्रष्टाचार ने ब्लॉक से लेकर सचिवालय और मंत्रिमंडल तक सबको निगल लिया है। अब तो हाल यह है कि खुद मंत्री और उप मुख्यमंत्री पैसे की बंदरबांट को लेकर लड़ रहे हैं।”

शक्ति सिंह यादव ने आगे कहा, “भ्रष्टाचार की जड़ इतनी गहरी हो गई है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह अचेत और असहाय हो चुके हैं। बिहार को एनडीए गठबंधन से मुक्ति दिलाना बेहद जरूरी है।”

दरअसल, सोमवार को एनडीए की बैठक में उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा और मंत्री अशोक चौधरी के बीच बहस की बात निकल कर आई है। बताया जाता है कि इस बैठक के दौरान उप मुख्यमंत्री सिन्हा ने आरोप लगाया कि जदयू कोटे के एक मंत्री अशोक चौधरी घूम-घूमकर अपने विभाग की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं लेकिन उसमें गठबंधन के विधायकों को नहीं बुलाया जाता है। इसके बाद बैठक में हंगामा हो गया।

--आईएएनएस

एमएनपी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 July 2025 7:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story