अपराध: बिहार सहरसा में इनामी अपराधी के साथ पांच अन्य गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

बिहार सहरसा में इनामी अपराधी के साथ पांच अन्य गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
बिहार के सहरसा में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की एक विशेष टीम और मधेपुरा पुलिस की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर सहरसा जिले के वांछित अपराधी प्रवीण कुमार उर्फ कारी यादव को गिरफ्तार किया है।

मधेपुरा, 23 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार के सहरसा में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की एक विशेष टीम और मधेपुरा पुलिस की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर सहरसा जिले के वांछित अपराधी प्रवीण कुमार उर्फ कारी यादव को गिरफ्तार किया है।

इस दौरान उसके पांच सहयोगियों की भी गिरफ्तारी की गई है। इनके पास से कई हथियार भी बरामद किए गए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार कारी यादव पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था।

बताया गया कि मधेपुरा पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी नगर थाना क्षेत्र में किसी मिनिस्टर नाम के व्यक्ति को गोली मारकर हत्या करने की योजना बना रहे हैं। उक्त सूचना के तहत बिहार एसटीएफ की एक टीम एवं मधेपुरा जिला पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए योजना में शामिल सभी अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया तथा हत्या की योजना विफल की गई।

कारी यादव के साथ जिन अपराधियों की गिरफ्तारी की गई उनमें मधेपुरा सदर निवासी भूपेंद्र यादव, सुपौल जिला निवासी रमेश यादव, रतनपुर निवासी दिनेश यादव, सौर बाजार निवासी पप्पू कुमार और दुबही चमड़ाही, थाना सौर बाजार निवासी दिलखुश कुमार शामिल हैं। इस संदर्भ में मधेपुरा नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, इनके पास से तीन देसी कट्टा, दो मास्केट तथा कारतूस बरामद किए गए हैं। इसके अलावा इनके पास से दो मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिल भी जब्त किए गए हैं। अपराधी प्रवीण कुमार उर्फ कारी यादव के खिलाफ सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा जिला के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी, लूट एवं डकैती सहित 11 कांड दर्ज हैं और सभी मामलों में पुलिस को इसकी तलाश थी। पुलिस पकड़े गए अन्य लोगों के भी अपराधिक इतिहास का पता लगा रही है। गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

--आईएएनएस

एमएनपी/डीएससी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 July 2025 4:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story