राजनीति: जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को ‘राजनीति का फरेबी’ बताया

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को ‘राजनीति का फरेबी’ बताया
बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्ष ने विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर जमकर हंगामा किया।

पटना, 23 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्ष ने विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर जमकर हंगामा किया।

विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का दावा है कि केंद्र के इशारे पर चुनाव आयोग वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन के जरिए गरीबों को उनके वोट के अधिकार से वंचित करना चाहता है।

तेजस्वी के आरोपों को खारिज करते हुए जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने उन्हें राजनीति का फरेबी करार दिया।

बुधवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान जदयू प्रवक्ता ने कहा कि विपक्ष, खासकर तेजस्वी यादव एसआईआर का विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्हें डर है कि फर्जी मतदाताओं के नाम कटने से उनके वोट बैंक को नुकसान होगा।

नीरज कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग ने फॉर्म जमा करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की है और 94 प्रतिशत लोगों ने प्रक्रिया पूरी कर ली है।

जदयू प्रवक्ता ने जातिगत जनगणना की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि पेज 192 पर उल्लेख है कि बिहार में सबसे ज्यादा पलायन सामान्य जातियों (5.68%) का हुआ है, जबकि पिछड़ा वर्ग (3.30%), अति पिछड़ा वर्ग (2.50%) और अनुसूचित जाति का पलायन कम है। तेजस्वी के सभी दावे खारिज होते हैं। उनकी चिंता तथ्यों पर आधारित नहीं है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष बेवजह इस पर राजनीति कर रहा है। इनका काम विरोध करना है और करेंगे। विपक्ष के मुंह से कभी भी प्रदेश सरकार की तारीफ नहीं सुन सकते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 July 2025 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story