बॉलीवुड: आनंद एल राय की ‘तू या मैं’ अगले साल होगी रिलीज, शनाया कपूर-आदर्श गौरव की दिखेगी केमिस्ट्री

आनंद एल राय की ‘तू या मैं’ अगले साल होगी रिलीज, शनाया कपूर-आदर्श गौरव की दिखेगी केमिस्ट्री
फिल्म निर्माता आनंद एल राय और विनोद भानुशाली ने अपने प्रोडक्शन हाउस, कलर येलो और भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड के पहले सहयोग की घोषणा की है। इस साझेदारी की पहली फिल्म ‘तू या मैं’ है, जिसमें एक्ट्रेस शनाया कपूर और आदर्श गौरव पहली बार साथ नजर आएंगे।

मुंबई, 24 जुलाई (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता आनंद एल राय और विनोद भानुशाली ने अपने प्रोडक्शन हाउस, कलर येलो और भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड के पहले सहयोग की घोषणा की है। इस साझेदारी की पहली फिल्म ‘तू या मैं’ है, जिसमें एक्ट्रेस शनाया कपूर और आदर्श गौरव पहली बार साथ नजर आएंगे।

इसका निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर बिजॉय नाम्बियार कर रहे हैं। यह फिल्म वैलेंटाइन डे के मौके पर साल 2026 में रिलीज होगी।

‘तू या मैं’ एक हाई-कॉन्सेप्ट और भावनात्मक फिल्म है, जो रोमांटिक मुलाकात से शुरू होकर कई मोड़ों से गुजरेगी। निर्माताओं ने बताया कि फिल्म में गहरी भावनाओं के साथ-साथ शानदार म्यूजिक स्कोर है, जिसमें रैप, बीट ड्रॉप्स और रॉ साउंड डिजाइन शामिल हैं। यह युवा दर्शकों के लिए ताजगी भरा और कंटेंट-ड्रिवन सिनेमाई अनुभव लेकर आ रही है।

निर्माताओं का कहना है कि यह कहानी नई और अनोखी है, जो दर्शकों को बड़े पर्दे पर एक अलग तरह का रोमांच देगी।

आनंद एल राय ने कहा, “हम हर फिल्म के साथ कहानियों की सीमाओं को तोड़ना चाहते हैं। ‘तू या मैं’ इस दिशा में एक साहसिक कदम है। भानुशाली स्टूडियोज के साथ यह सहयोग सिनेमा में अप्रत्याशित ताकत को बढ़ावा देता है।”

वहीं, विनोद भानुशाली ने कहा, “हमारा मकसद ऐसी कहानियां सुनाना है, जो लोगों के दिलों को छू जाए। कलर येलो के साथ यह साझेदारी रचनात्मक और सार्थक कंटेंट पर आधारित है। ‘तू या मैं’ एक साहसिक और भावनात्मक रूप से रोमांचक फिल्म होगी।”

फिल्म के निर्माता आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा, विनोद भानुशाली और कमलेश भानुशाली हैं।

आनंद एल राय के बारे में बता दें कि अभी वह 'तेरे इश्क में' के निर्देशन में व्यस्त हैं। फिल्म में सुपरस्टार धनुष के साथ कृति सेनन लीड रोल में हैं। 'तेरे इश्क में' को फिल्म 'रांझणा' की कहानी से जुड़ा एक नया हिस्सा माना जा रहा है। यह फिल्म अधूरी मोहब्बत, प्यार की तड़प और भावनात्मक संघर्ष जैसे विषयों पर आधारित है।

फिल्म 28 नवंबर को हिंदी और तमिल दोनों भाषाओं में रिलीज होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 July 2025 8:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story