राजनीति: दिल्ली शालीमार बाग और रोहताश नगर की झुग्गियों पर बुलडोजर चलाएगी भाजपा सरकार आतिशी

दिल्ली  शालीमार बाग और रोहताश नगर की झुग्गियों पर बुलडोजर चलाएगी भाजपा सरकार  आतिशी
आम आदमी पार्टी (आप) की नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का बुलडोजर अब शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र में इंदिरा कैंप और रोहताश नगर के लालबाग की झुग्गियों पर चलने वाला है। इन झुग्गियों को खाली करने के लिए नोटिस चिपका दिए गए हैं। इसकी वजह से वहां रहने वाले लोग डरे हुए हैं।

नई दिल्ली, 25 जुलाई (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) की नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का बुलडोजर अब शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र में इंदिरा कैंप और रोहताश नगर के लालबाग की झुग्गियों पर चलने वाला है। इन झुग्गियों को खाली करने के लिए नोटिस चिपका दिए गए हैं। इसकी वजह से वहां रहने वाले लोग डरे हुए हैं।

आतिशी ने कहा कि चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रचार में कहा था कि दिल्ली में रहने वाले हर झुग्गीवाले को मकान मिलेगा। गरीबों को ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’ लिखे कार्ड दिए गए। पीएम मोदी ने वादा किया था कि जब तक मकान नहीं मिलता, एक भी झुग्गी नहीं तोड़ी जाएगी। लेकिन, भाजपा की सरकार बनने के बाद गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। भाजपा की सच्चाई सामने आ गई है कि वह ये नहीं कह रही थी कि ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’ देंगे, बल्कि वह कह रहे थे कि ‘जहां झुग्गी है, उसको मैदान बना देंगे।

उन्होंने कहा कि पिछले छह महीनों में मद्रासी कैंप, भूमिहीन कैंप, वजीरपुर, जेलरवाला बाग, गोकुलपुर और मादीपुर में बुलडोजर चले। अब दो और झुग्गियों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी हो गई है। शालीमार बाग के इंदिरा कैंप में नोटिस लगाया गया है कि 15 दिन में झुग्गियों पर बुलडोजर चलाया जाएगा। शालीमार बाग मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की विधानसभा है। मुख्यमंत्री बार-बार दावा करती हैं कि दिल्ली में एक भी झुग्गी नहीं तोड़ी जाएगी। इस दावे के बाद भी शालीमार बाग विधानसभा की एक झुग्गी पर बुलडोजर चल चुका है और दूसरी पर चलने वाला है।

आतिशी ने कहा कि इंदिरा कैंप की झुग्गियों में लोग 1990 के दशक से रह रहे हैं। इन लोगों को तत्कालीन दिल्ली प्रशासन ने टोकन और कार्ड दिए थे। यहां लोग 35 साल से भी ज्यादा समय से लोग रह रहे हैं। इसके बाद भी भाजपा की चार इंजन की सरकार इन गरीबों के घरों पर बुल्डोजर चलाने वाली है। इसी तरह, शहादरा की जीटी रोड पर लाल बाग की झुग्गियों में भी 31 जुलाई को बुलडोजर चलाने का नोटिस लगा दिया गया है। लालबाग में भी लोगों के पास दिल्ली प्रशासन द्वारा 1990 में दिए गए अलॉटमेंट कार्ड हैं। 1990 से अब तक किसी सरकार ने इनके घर नहीं तोड़े, लेकिन जैसे ही चार इंजन वाली भाजपा की सरकार आई है, एक के बाद एक गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाने की करवाई शुरू की जा रही है।

इस दौरान आप नेता और शालीमार बाग की पूर्व विधायक वंदना कुमारी ने कहा कि गुरुवार को शालीमार बाग के इंदिरा कैंप में दोपहर करीब 2 बजे अचानक अफरा-तफरी मच गई। एक नोटिस चिपकाई गई, जिसमें लिखा था कि 15 दिन में मकान खाली कर लें। लोग दहशत में और परेशान थे। समझ नहीं पा रहे थे कि 15 दिन में क्या करें। इसी विधानसभा में सीएम रेखा गुप्ता रहती हैं। रेखा गुप्ता बार-बार कहती हैं कि एक भी झुग्गी नहीं टूटने देंगी, लेकिन उनकी ही विधानसभा में पहले भी झुग्गियों पर बुलडोजर चला और अब इंदिरा कैंप में 15 दिन बाद बुलडोजर चलाने की तैयारी है। लोग डरे हुए हैं कि 15 दिन बाद बुलडोजर आएगा, तो वे कहां जाएंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 July 2025 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story