राजनीति: महाराष्ट्र की फिश फूड इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनियों को मिलेगी प्राथमिकता नितेश राणे
मुंबई, 25 जुलाई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने कहा कि उनकी सरकार ने मछली उद्योग को बढ़ावा देने के लिए नया सर्कुलर जारी किया है। इसके तहत अब मछली भोजन और मछली चारा बनाने वाली महाराष्ट्र की कंपनियों को प्राथमिकता दी जाएगी। पहले यह काम आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल की कंपनियों को मिलता था, जिससे स्थानीय कंपनियों को नुकसान होता था।
उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि इस सर्कुलर से महाराष्ट्र के मछुआरों और कंपनियों को फायदा होगा, जिससे मछली उत्पादन में भी वृद्धि होगी।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की और कहा कि पीएम ने अपने कार्यकाल में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं, जो कांग्रेस 60 साल में नहीं कर पाई। उन्होंने दावा किया कि जब भी दुनिया के महान नेताओं की बात होगी, पीएम नरेंद्र मोदी का नाम सबसे पहले लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अभी और भी कई रिकॉर्ड तोड़ेंगे।
मंत्री ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की हालिया बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि आरएसएस का हिंदुत्व समावेशी है। उन्होंने कहा, "जो इस देश को अपना मानता है और 'भारत माता की जय' बोलता है, वह हमारा है, चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान।"
हालांकि, उन्होंने उन लोगों की निंदा की जो 'सर तन से जुदा' जैसे नारे लगाते हैं या देश में जिहाद फैलाते हैं। राणे ने कहा कि आरएसएस प्रमुख की बैठक से लव जिहाद, लैंड जिहाद और गजवा-ए-हिंद जैसे मंसूबों को बढ़ावा देने वालों को सबक मिलेगा।
नितेश राणे ने कहा कि यह बैठक समाज में एकता और देशभक्ति का संदेश देगी। उन्होंने जोर दिया कि जो लोग भारत को अपना मानते हैं, वे इस देश को मजबूत बनाने में योगदान दें।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 July 2025 8:44 PM IST