राजनीति: भाजपा विपक्ष को खत्म करना चाहती है शिवपाल यादव

भाजपा विपक्ष को खत्म करना चाहती है  शिवपाल यादव
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने गाजीपुर में आयोजित संविधान मान स्तंभ कार्यक्रम में कहा कि भारतीय जनता पार्टी आरक्षण खत्म करना चाहती है।

गाजीपुर, 26 जुलाई (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने गाजीपुर में आयोजित संविधान मान स्तंभ कार्यक्रम में कहा कि भारतीय जनता पार्टी आरक्षण खत्म करना चाहती है।

मीडिया से बात करते हुए शिवपाल यादव ने कहा, "बाबासाहेब अंबेडकर ने संविधान बनाकर महिलाओं, पिछड़े, शोषित और पीड़ित लोगों को आरक्षण का कानूनी अधिकार दिया था। भारतीय जनता पार्टी आरक्षण खत्म करना चाहती है, संविधान का उल्लंघन करना चाहती है। इसलिए समाजवादी पार्टी ने पूरे प्रदेश में संविधान मान स्तंभ कार्यक्रम मनाने का निर्णय लिया है।"

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान दिया था कि प्रदेश के कुछ लोग घुसपैठियों से सहानुभूति रख रहे हैं। इस पर शिवपाल यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री अराजकता फैलाने का काम कर रहे है। देश में सौहार्द को बनाए रखने के लिए ये लोग काम नहीं करते हैं। प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ा है।

शिवपाल यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विपक्ष की बात सुनना नहीं चाहती, बल्कि उसे खत्म करना चाहती है। पीडीए एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हटाने का काम करेगी। 2024 लोकसभा चुनाव में गठबंधन ने प्रदेश में भाजपा को झटका दिया था।

भाजपा द्वारा समाजवादी पार्टी पर हर जिले को माफिया देने के लगाए आरोप पर शिवपाल यादव ने कहा, "भाजपा को प्रदेश में सरकार चलाते हुए लगभग 10 साल हो गए, लेकिन अभी भी वे माफिया-माफिया चिल्ला रहे हैं। 10 साल में भाजपा ने न जाने कितने माफिया पैदा किए हैं। बजट लूट रहे हैं, महिलाओं-बेटियों की रक्षा नहीं कर पा रहे हैं। महिलाएं दिन में ही घर से नहीं निकल पा रही हैं।"

शिवपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के घरों पर जानबूझकर बुलडोजर चलाया जा रहा है। पचास साल तक पुराने घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। 2027 में हम राज्य से भाजपा की सरकार को हटाएंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 July 2025 9:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story