राजनीति: जब तक बिहार विकसित राज्य नहीं बनता, हम चैन से नहीं बैठेंगे चिराग पासवान

पटना, 26 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि आज यहां के लोग अपने प्रदेश में ही प्रवासी कहलाते हैं। हमारी प्राथमिकता है कि बिहार विकसित राज्य बने। जब तक बिहार विकसित राज्य नहीं बनता है, हम चैन से नहीं बैठेंगे।
चिराग पासवान ने नव संकल्प महासभा के तहत गयाजी स्थित गांधी मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के 75 वर्षों के बाद भी हमारा बिहार अन्य प्रदेशों की तरह विकसित राज्य नहीं बन पाया। अब उन लोगों की जवाबदेही तय करने का समय आ गया है, जिनके कारण बिहार पिछड़ गया।
उन्होंने कहा कि हम लोग 'बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट' की सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं, जिससे बिहार में एक ऐसी व्यवस्था स्थापित करना चाहते हैं जहां युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार का अवसर मिले।
उन्होंने साफ कहा कि जो लोग मुझे समाप्त करने की साजिश रचते हैं, ना तो मैं उनसे डरूंगा और ना झुकूंगा। जब तक जिंदा हूं, संविधान को कोई खतरा नहीं है।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पलायन को लेकर विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि पूछिए इन लोगों को, इतना लंबा समय मिला तो आखिर बिहार के लिए उन्होंने क्या किया? पलायन के लिए कौन जिम्मेदार है? उन्होंने कहा कि यह चुनावी वर्ष है, क्योंकि कुछ ही महीने बाद चुनाव होना है। बिहार के एक-एक परिवार के लिए यह महत्वपूर्ण है, आने वाले पांच वर्ष हमारा भविष्य तय करेंगे।
राजद पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि 15 वर्षों तक बिहार के लोगों ने मौका दिया, उन्होंने हमें जाति पार्टी में बांटकर अपनी रोटी सेंकने का काम किया, जिसे 'एम-वाई' समीकरण के नाम से जाना जाता है।
उन्होंने कहा, "हमारी पार्टी का एक ही उद्देश्य है: बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हमें आप सबके साथ की जरूरत है। आने वाला पांच साल बिहार के लिए बेहद महत्वपूर्ण वर्ष होगा।"
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि हमें कमजोर करने के लिए कई सारे उपाय किए गए। इसके बावजूद न ही मैं टूटा और न ही डरता हूं। साजिश करने वालों को मैं कहना चाहता हूं कि चिराग पासवान शेर का बेटा है, न टूटने वाला है और न झुकने वाला है।
--आईएएनएस
एमएनपी/एएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 July 2025 10:15 PM IST