बॉलीवुड: 'छोटा सिंह आ गया है'... 'छावा' फेम विनीत कुमार के घर गूंजी किलकारी

छोटा सिंह आ गया है... छावा फेम विनीत कुमार के घर गूंजी किलकारी
हिंदी सिनेमा में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले अभिनेता विनीत कुमार सिंह के लिए यह साल का सबसे खास और यादगार बन गया है। अभिनेता ने सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों को बड़ी खुशखबरी दी, जिससे उनके फैंस भी बेहद खुश हो गए। दरअसल, 46 वर्षीय अभिनेता पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी, रुचिरा सिंह, ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है।

मुंबई, 27 जुलाई (आईएएनएस)। हिंदी सिनेमा में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले अभिनेता विनीत कुमार सिंह के लिए यह साल का सबसे खास और यादगार बन गया है। अभिनेता ने सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों को बड़ी खुशखबरी दी, जिससे उनके फैंस भी बेहद खुश हो गए। दरअसल, 46 वर्षीय अभिनेता पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी, रुचिरा सिंह, ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है।

इस खुशी का इजहार करते हुए विनीत कुमार सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने अपने नवजात बेटे का स्वागत करते हुए कहा, "भगवान की दया हम पर बरसी है। दुनिया वालों, छोटा सिंह आ गया है और पहले ही दिन से दिल चुरा रहा है। इस बेहद अनमोल और नन्ही खुशी के लिए हम भगवान को धन्यवाद कहते हैं। विनीत और रुचिरा।"

उनके पिता बनने की खबर ने उनके फैंस को खुशियों से भर दिया है। सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने का सिलसिला जारी है। लोग नवजात बेटे के लिए प्यार और आशीर्वाद भेज रहे हैं।

एक फैन ने कमेंट में लिखा, "छोटे सिंह के स्वागत के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं! भगवान उसे हमेशा खुश रखे!"

वहीं, कई फैंस ने विनीत के पिता बनने को उनके जीवन का सबसे खूबसूरत पल बताया और लिखा, "अब तुम और भी महान बन गए हो, बधाई हो विनीत भाई!"

कुछ फैंस ने तो मजाकिया अंदाज में कमेंट्स किए और लिखा, "अब तो तुम नए रोल के लिए पूरी तरह तैयार हो, पापा की भूमिका में!"

इसके अलावा, कुछ फैंस ने रुचिरा सिंह को भी शुभकामनाएं दी और लिखा, "रुचिरा को भी ढेर सारी बधाइयां, भगवान आपके घर में हमेशा खुशियां लाए।"

बता दें कि विनीत और रुचिरा की शादी 2021 में हुई थी, और अब चार साल बाद उनकी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी में एक नन्हा सदस्य जुड़ गया है।

विनीत कुमार सिंह ने इस साल रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'छावा' से एक खास पहचान बनाई। विक्की कौशल की इस फिल्म में उन्होंने कवि कलश का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा। इसके अलावा, वह फिल्म 'जाट' जैसी और भी कई बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 July 2025 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story