राष्ट्रीय: एसटी हसन ने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच का विरोध किया

मुरादाबाद, 27 जुलाई (आईएएनएस)। यूएई में एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच पहला मैच होना है। इस पर पूर्व सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने भारत और पाकिस्तान के होने वाले मैच को रद्द करने की अपील की है।
सपा के पूर्व सांसद एसटी हसन ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि हम पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को लेकर अच्छा नहीं समझते। हम इसके खिलाफ हैं। पाकिस्तान ने हमारे देश के अंदर पहलगाम में आतंकी हमले से जख्म दिया है। अभी हमारे जख्म भरे नहीं हैं। अभी तक आतंकवादी पकड़े भी नहीं गए हैं। इस हमले में आतंकियों ने बेकसूर लोगों को मार डाला था।
उन्होंने कहा कि हमारी पाकिस्तान के साथ युद्ध भी हो गई थी, जिसमें हमने पाकिस्तान को सबक सिखाते हुए घुटनों के बल ला दिया था।
उन्होंने कहा कि अगर भारत-पाकिस्तान के बीच यह मैच खेला जाता है तो हमारे लिए बेशर्मी की बात है। मैंने पहले भी भारत और पाकिस्तान के होने वाले मैच का विरोध किया था।
एसटी हसन ने कहा कि अगर पाकिस्तान आतंकवाद बंद करने की जमानत ले, हमारे देश भारत के ऊपर भविष्य में कोई आतंकवादी हमला न हो तो संभावना बन सकती है। लेकिन, अगर दोबारा से पाकिस्तान में बैठे आतंकी इस तरह की हरकत करते हैं तो पाकिस्तान में जाकर हमारी खुफिया एजेंसी आतंकवादियों को उनके मुकाम तक पहुंचाए। अगर पाकिस्तान इस बात पर तैयार होता है तो उसके साथ मैच खेला जा सकता है।
उन्होंने आगे कहा कि मैं भारत सरकार से यही अपील करना चाहूंगा कि अभी पाकिस्तान के साथ मैच खेलने का माहौल नहीं है। अगर यह मैच खेला जाता है तो पूरी दुनिया में भारत की बेइज्जती होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 July 2025 11:02 PM IST