बॉलीवुड: हरियाली तीज पर सपना ने अपनाया देसी लुक, शेयर की तस्वीरें

हरियाली तीज पर सपना ने अपनाया देसी लुक, शेयर की तस्वीरें
देशभर में आज हरियाली तीज मनाई जा रही है। इसी बीच एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में फेमस हरियाणवी डांसर और अभिनेत्री सपना चौधरी ने सोशल मीडिया पर अपने नए लुक की एक तस्वीर पोस्ट की।

मुंबई, 27 जुलाई (आईएएनएस)। देशभर में आज हरियाली तीज मनाई जा रही है। इसी बीच एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में फेमस हरियाणवी डांसर और अभिनेत्री सपना चौधरी ने सोशल मीडिया पर अपने नए लुक की एक तस्वीर पोस्ट की।

सपना ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट कीं जिसमें वह हरे रंग के आउटफिट में नजर आ रही हैं। अभिनेत्री ने हरे रंग के लहंगे के साथ हाथों में हरी चूड़ियां पहनी थीं। इसी के साथ ही उन्होंने गले में पर्ल का हेवी नेकपीस कैरी किया और हेवी इयरिंग्स भी पहने। वहीं, माथे पर बिंदी लगाए और अपनी आंखों को काजल से सजाकर पोज देती नजर आ रही हैं।

तस्वीरों में उन्हें अपने ग्रीन लहंगे को फ्लॉन्ट करते हुए अलग-अलग पोज देते हुए देखा गया। अभिनेत्री ने तस्वीरें पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, "हसरते दफन हैं मुझ में, खुद की खुद माजर हूं मैं।"

सपना का यह खास अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। कई यूजर्स उन्हें 'फायर' और 'स्माइली' के इमोजी कमेंट कर रहे हैं। जिस तरह अभिनेत्री ने हरियाली तीज मनाई, उसी तरह उन्होंने श्रावण मासिक शिवरात्री भी मनाई थी, जिसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "तू ही पूर्ण, तू ही शेष, तू ही शिव, तू ही विशेष।"

अभिनेत्री इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती हैं; वह इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस को अपडेट देती रहती हैं।

हाल ही में उन्होंने डांस का एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह गजब के एक्सप्रेशन के साथ ट्रेंडिंग सॉन्ग में डांस करती नजर आ रही थीं। अभिनेत्री ने वीडियो शेयर कर कैप्शन दिया, "तड़पाओगे।"

वर्कफ्रंट की बात करें तो सपना का मई में हरियाणवी गाना 'पानी छलके 2' रिलीज हुआ था। गाने में वह आकाश खत्री के साथ नजर आई थीं। इस गाने में मनीषा शर्मा ने अपनी आवाज दी। वही म्यूजिक आरके क्रू का है। इसे देसी गीत म्यूजिक लेबल के बैनर तले रिलीज किया गया। फैंस इस गाने को बार-बार सुन रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 July 2025 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story