राजनीति: मुसहर भुइयां समाज सम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा- सिस्टम के कारण शिक्षा नहीं पहुंची

पटना, 27 जुलाई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय मुसहर भुइयां विकास परिषद के तत्वाधान में रविवार को पटना स्थित जगजीवन राम संसदीय अध्ययन संस्थान के सभागार में आगामी चुनाव में मुसहर भुइयां समाज के मुद्दे को शामिल करने के लिए राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि आज जब सामाजिक न्याय की बात होती है तो हमारा मकसद समाज के अंतिम व्यक्ति तक की बात है। उन्होंने कहा कि अगर आज इस समाज में शिक्षा की कमी है तो इसका कारण सिस्टम है। उन्होंने कहा कि कई ऐसी योजनाएं हैं जो इनके विकास की बात को लेकर चलाई जाती हैं। अगर आज भी समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोग बराबर नहीं हैं तो यह सामाजिक न्याय नहीं हो सकता है।
उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी जिसकी जितनी हिस्सेदारी, उसकी उतनी भागीदारी की बात करते हैं। अंतिम पंक्ति में कई ऐसे पिछड़ी जाति के लोग हैं जो सदन के अंदर नहीं पहुंच सके हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि कई ऐसे समाज हैं, जिनके लोग अब तक सदन में नहीं पहुंचे हैं, हालांकि यह बहुत बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने स्क्रीनिंग कमिटी में सांसद अखिलेश सिंह के नाम नहीं रहने पर कहा कि इस पर टिप्पणी नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि यह बड़ी कमिटी है, इसमें वरिष्ठ लोग हैं और यह उत्साहित करने वाली टीम है।
चिराग पासवान के लॉ एंड ऑर्डर पर दुख जताए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि दुख है तो त्यागपत्र दे दें। लेकिन यह सिर्फ कहने वाला दुख है। बिहार में गुंडाराज है और इनको आज दुख हो रहा है। गया में दुष्कर्म की घटना को लेकर भी उन्होंने सरकार को घेरा। एसआईआर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इंडिया ब्लॉक बड़ा और कड़ा फैसला लेगा।
--आईएएनएस
एमएनपी/एएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 July 2025 7:05 PM IST