राजनीति: उत्तर प्रदेश में बढ़ता धर्मांतरण चिंता का विषय रामजीलाल सुमन

आगरा, 27 जुलाई (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने अवैध धर्मांतरण के मामलों पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार अवैध धर्मांतरण के मामले सामने आते जा रहे हैं। जौनपुर और आगरा में हाल ही में सामने आए धर्मांतरण के मामलों ने समाज में गहरी चिंता पैदा की है। जौनपुर में बाबा के मामले के बाद आगरा में दो लड़कियों के अवैध धर्मांतरण की घटना ने पुलिस को एक बड़े नेटवर्क का खुलासा करने के लिए मजबूर किया है। इस मामले में पुलिस ने पूरे नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
रामजीलाल सुमन ने कहा कि व्यक्तिगत स्तर पर होने वाले धर्मांतरण का हम विरोध करते हैं, लेकिन असल मुद्दा बड़े पैमाने पर होने वाला ‘बेईमानी’ धर्मांतरण है।
उन्होंने स्वामी विवेकानंद और महात्मा गांधी के विचारों का हवाला देते हुए कहा कि हिंदू धर्म में समानता का अभाव ही धर्मांतरण का प्रमुख कारण है। स्वामी विवेकानंद और महात्मा गांधी ने कहा था कि यदि हिंदू धर्म में समानता नहीं हो सकती, तो ऐसा धर्म नष्ट हो जाए।
उन्होंने बताया कि उज्जैन के महाकाल मंदिर में एक भाजपा विधायक को प्रवेश से रोका गया। राजस्थान में कांग्रेस के दलित नेता प्रतिपक्ष को मंदिर में नहीं जाने दिया गया। इसके अलावा, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से जुड़ी घटनाएं भी हैं। जब तक हिंदू धर्म के ठेकेदार अपने व्यवहार, संस्कार और आचरण में बदलाव नहीं लाएंगे, तब तक धर्मांतरण को रोकना मुश्किल होगा।
सुमन ने कहा कि जो लोग धर्म के नाम पर चिल्लाते हैं, उन्हें अपने मिजाज और व्यवहार में बदलाव लाना होगा। समाज के कुछ वर्गों के साथ भेदभाव और असमानता का व्यवहार खत्म करना होगा। यदि हिंदू धर्म में समता का सिद्धांत स्थापित नहीं हुआ, तो धर्मांतरण की समस्या को रोकना असंभव होगा। समाज के सभी वर्गों को इस दिशा में गंभीर चिंतन और सकारात्मक कदम उठाना चाहिए ताकि सामाजिक समरसता और एकता को बढ़ावा मिल सके।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 July 2025 7:24 PM IST