राजनीति: रांची में पावर ग्रिड पर हमला कर लूटपाट के मामले में नौ अपराधी गिरफ्तार

रांची में पावर ग्रिड पर हमला कर लूटपाट के मामले में नौ अपराधी गिरफ्तार
रांची के नामकुम स्थित झारखंड विद्युत वितरण निगम के पावर ग्रिड में धावा बोलकर लूटपाट करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

रांची, 27 जुलाई (आईएएनएस)। रांची के नामकुम स्थित झारखंड विद्युत वितरण निगम के पावर ग्रिड में धावा बोलकर लूटपाट करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अपराधियों में दिनेश लोहरा उर्फ दिनेश करमाली, राजेश कुमार सिंह उर्फ भोला, शाहिद अंसारी उर्फ जटला, ललन कुमार भुईंया उर्फ बौना, जितु कुमार सिंह उर्फ जिजुवा, फुरकान मल्लिक, बिरेन्द्र बेदिया उर्फ घोंची, दीपक कुमार सोनी और जितेन्द्र कुमार शामिल हैं। इनके पास से ऑटो, कटर मशीन, कॉपर स्ट्रीप, प्लेट एंगल, कनेक्टर और नौ मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने रविवार को प्रेस वार्ता में बताया कि 15 जुलाई की रात 10-12 की संख्या में अपराधियों ने पावर ग्रिड पर हमला किया था। सब स्टेशन के कर्मचारियों को बंधक बनाकर लाखों के सामान की लूटपाट की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित की गई थी।

इस टीम ने टेक्निकल सेल की मदद से संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों का सरगना दिनेश लोहरा को बताया गया है। उसने पुलिस को बताया कि 10 साथियों के साथ मिलकर उसने इस घटना को अंजाम दिया था। पावर ग्रिड से लूटे गए सामान और उपकरण पुंदाग स्थित फुरकान मल्लिक और दीपक कुमार सोनी की कबाड़ी दुकानों में बेचे गए थे।

इन दुकानदारों ने माल 253 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से खरीदकर एक लाख 73 हजार रुपये दिए। इसके बाद दीपक ने सारा माल पटना के परेव इलाके में जितेंद्र कुमार की फैक्ट्री में चार लाख रुपये में बेच दिया। पुलिस अब इस मामले में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

--आईएएनएस

एसएनसी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 July 2025 7:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story