अपराध: थाईलैंड गोलीबारी में छह लोगों की मौत, हमलावर ने खुद को भी मारी गोली
बैंकॉक, 28 जुलाई (आईएएनएस)। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में सोमवार को गोलीबारी हुई, जिसमें कम से कम छह लोगों मारे गए, जबकि दो घायल हुए। यह जानकारी स्थानीय मीडिया ने दी।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, 61 वर्षीय हमलावर ने बैंकॉक के चतुचक जिले के 'ओर तोर कोर बाजार' में गोलीबारी की और फिर खुद को भी गोली मार ली। इस घटना के दौरान दो महिलाएं घायल हो गईं, जिन्हें फ्याथाई फाहोल्योथिन अस्पताल ले जाया गया।
स्थानीय मीडिया 'थायरथ' ने बचाव अधिकारियों के हवाले से बताया कि यह घटना दोपहर करीब 12 बजकर 38 मिनट पर हुई।
इसके बाद हमलावर बाजार के अंदर एक बेंच पर मृत पाया गया। काली टी-शर्ट और कैमोफ्लेज शॉर्ट्स पहने इस शख्स के पास एक बैग भी था।
हमलावर की पहचान उसके 'आईडी कार्ड' और 'ड्राइविंग लाइसेंस' से हुई, जिससे पता चला कि वह खोंग जिले के नाखोन रत्चासिमा का रहने वाला था।
'इरावन इमरजेंसी मेडिकल सेंटर' के अनुसार, चार बाजार सुरक्षा गार्ड्स और एक महिला की इस गोलीबारी में मौत हुई। अधिकारियों ने मार्केट एरिया को अपराध स्थल घोषित कर दिया है।
अधिकारियों ने आस-पास के निवासियों को सलाह दी है कि वे अपने दरवाजे और खिड़कियां अच्छी तरह बंद करके घर के अंदर रहें। इसके साथ ही बाहरी लोगों से कुछ समय के लिए सुरक्षित दूरी बनाए रखने को कहा गया है।
पुलिस इन घटनाओं के पीछे के मकसद की जांच कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या इसका संबंध थाईलैंड-कंबोडिया सीमा पर हुए संघर्षों से है, क्योंकि यह घटना सीमा क्षेत्र के इतनी करीब हुई है।
इस बीच, थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सोमवार तड़के तक झड़पें जारी रहीं। दोनों देशों के नेता एक दशक से भी अधिक समय से पड़ोसियों के बीच चले आ रहे इस सबसे घातक संघर्ष को समाप्त करने के लिए दिन में बाद में बातचीत की तैयारी कर रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 July 2025 3:23 PM IST