राजनीति: पाकिस्तान के घुटने टेकने के बाद भारत सीजफायर के लिए सहमत हुआ संजय जायसवाल

नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)। लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के दौरान विपक्ष के हंगामे और उनके रुख को लेकर भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पूरी तरह सफल रहा। इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान ने भारत के सामने घुटने टेके, इसके बाद भारत सीजफायर के लिए सहमत हुआ।
मंगलवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान भाजपा सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए तैयार थी। लेकिन विपक्ष ने वोटर वेरिफिकेशन का मुद्दा उठाकर चर्चा से बचने की कोशिश की।
लोकसभा में सरकार ने इस चर्चा को अनिवार्य माना और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने विपक्ष के सभी सवालों का जवाब दिया। उन्होंने यह भी बताया कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में पूरी तरह सटीकता के साथ अपने लक्ष्य हासिल किए, और पाकिस्तान के डीजीएमओ को भारत के सामने झुकना पड़ा।
जायसवाल ने कहा कि भारत का उद्देश्य युद्ध शुरू करना नहीं था, बल्कि आतंकी ठिकानों को नष्ट करना था। इसके जवाब में पाकिस्तान ने हमला किया, तब भारत ने सख्त जवाबी कार्रवाई की और पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर होना पड़ा। पाकिस्तान की ओर से सीजफायर की पेशकश की गई, तब भारत सहमत हुआ।
‘ऑपरेशन महादेव’ पर उन्होंने कहा कि यह एक सतत प्रक्रिया है, जिसके तहत भारत के खिलाफ साजिश रचने वाले किसी भी आतंकवादी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन के जरिए सभी आतंकवादियों का सफाया सुनिश्चित किया जाएगा।
नेशनल हेराल्ड मामले में भाजपा सांसद ने कहा कि यंग इंडिया फाउंडेशन ने कनॉट प्लेस में 27-28 मंजिला इमारत मात्र 4.5 लाख रुपए में खरीदी, जो एक बड़े घोटाले का हिस्सा है। उन्होंने विपक्षी गठबंधन (इंडी अलायंस) को घोटालेबाजों का समूह करार देते हुए आरोप लगाया कि उनका एकमात्र उद्देश्य घोटाले करना है।
जायसवाल ने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधते हुए दावा किया कि उन्होंने फ्रेंड्स कॉलोनी में 150 करोड़ का मकान 4.5 लाख रुपये में खरीदा। साथ ही, उन्होंने राहुल गांधी के परिवार पर यंग इंडिया के जरिए डेढ़ हजार करोड़ रुपये की संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 July 2025 12:09 PM IST