अपराध: बिहार गया में पुलिस के साथ मुठभेड़ में अपराधी गिरफ्तार, डॉक्टर पर किया था जानलेवा हमला

बिहार गया में पुलिस के साथ मुठभेड़ में अपराधी गिरफ्तार, डॉक्टर पर किया था जानलेवा हमला
बिहार के गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक वांछित अपराधी घायल हो गया। अपराधी के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गया, 29 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार के गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक वांछित अपराधी घायल हो गया। अपराधी के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, सूचना मिली थी कि शेरघाटी मंदराजपुर गांव में वांछित अपराधी सतीश उर्फ चंदन छिपा हुआ था। कार्रवाई के दौरान जब गिरफ्तार करने की कोशिश की गई तो उसने पुलिस पर हमला कर दिया, लेकिन पुलिस पहले से तैयार थी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई और आरोपी चंदन के पैर में दो गोलियां लगीं। मौके से एक हथियार और डॉक्टर पर जानलेवा हमले में इस्तेमाल की गई बाइक को भी पुलिस ने बरामद किया है।

शेरघाटी के एसआई रंजीत कुमार ने बताया कि चंदन को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर गजा जी के चर्चित डॉ. तपेश्वर सिंह पर गोलियां बरसा दी थीं। 19 जुलाई को डॉक्टर को गोली मारी गई थी, जिसके बाद लोग प्रशासन के खिलाफ आक्रोशित हो गए थे।

उल्लेखनीय है कि 19 जुलाई को बाइक सवार बदमाशों ने चर्चित चिकित्सक पर फायरिंग की थी। घटना में डॉक्टर तपेश्वर प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गोली उनके जबड़े में लगी थी। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया था। यह वारदात शेरघाटी अनुमंडल के शेखपुरा मोहल्ले में उस वक्त हुई थी, जब डॉ. तपेश्वर प्रसाद अपने बगीचे से घर लौट रहे थे। तभी बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने उन पर गोली चला दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाशों ने लगातार तीन राउंड फायरिंग की, जिसमें दो गोलियां चूक गईं, जबकि एक गोली डॉक्टर के जबड़े में जा लगी थी।

--आईएएनएस

एमएनपी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 July 2025 1:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story