- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अब मदन महल स्टेशन से चलेगी...
Jabalpur News: अब मदन महल स्टेशन से चलेगी जनशताब्दी एक्सप्रेस

- 12 अगस्त से लागू हो जाएगा नियम, समय में नहीं होगा कोई परिवर्तन, विस्टाडोम कोच की भी विदाई तय
- रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुराेध किया है कि वे हेल्पलाइन नंबर 139 या फिर रेल मदद एप से जानकारी लेकर ही अपनी यात्रा शुरू करें।
Jabalpur News: जबलपुर से रानी कमलापति स्टेशन भोपाल तक चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस अब मुख्य रेलवे स्टेशन की जगह मदन महल स्टेशन से चलेगी। 12 अगस्त से यह नियम लागू भी हो जाएगा। हालांकि ट्रेन के समय को लेकर किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया गया है। इसी तरह जनशताब्दी ट्रेन में लगा विस्टाडोम कोच भी रेलवे के लिए घाटे का सौदा साबित हो रहा है। इस कोच की भी विदाई तय मानी जा रही है।
इसे 1 अगस्त से निकालने का निर्णय ले लिया गया था, लेकिन अभी कुछ दिन और इस ट्रेन में यह कोच लगा रहेगा लेकिन आगे इसे निकालने का निर्णय लिया गया है। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा और स्टेशन पर व्यवस्था बनाने के लिए गाड़ी संख्या 12062/12061 जबलपुर-रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस के स्टेशन से जाने और आने वाले स्थान में परिवर्तन किया गया है।
ट्रेन अब मदन महल से ओरजिनेट/टर्मिनेट होगी यानी मदन महल-रानी कमलापति-मदन महल के मध्य संचालित करने का निर्णय लिया गया है। बाकी सभी स्टेशनों की समय-सारणी यथावत रहेगी।
विस्टाडोम कोच का प्रयोग सफल नहीं| प्राकृतिक नजारों से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पश्चिम मध्य रेल ने जबलपुर- रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस में अगस्त 2022 में विस्टाडोम कोच लगाया था, जो चारों तरफ का नजारा दिखाने वाला कांच का ट्रांसपेरेंट अत्याधुनिक कोच था। कोच की सुविधाजनक सीटों को इस तरह बनाया गया था कि ये 180 डिग्री में घूम सकती हैं। प्राकृतिक नजारों के साथ लोग अपने साथ आए यात्रियों से भी घूम कर बात कर सकते हैं।
रेलवे की मंशा यह थी कि देसी-विदेशी पर्यटक इस कोच में यात्रा कर मध्य प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा देंगे और ग्रुप टूर भी विस्टाडोम कोच का पूरा आनंद उठा सकेंगे, लेकिन 3 साल में इस कोच में यात्रियों की संख्या बहुत कम रही और यह प्रयोग सफल नहीं रहा।
ऐसी है इसकी समय-सारणी
जनशताब्दी एक्सप्रेस 2 अगस्त से मदन महल स्टेशन से प्रातः 5:40 बजे प्रस्थान करते हुए मार्ग के रास्तों से होते हुए रानी कमलापति स्टेशन 11:15 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में रानी कमलापति स्टेशन से शाम 5:40 बजे प्रस्थान करते हुए मार्ग के रास्तों से होते हुए मदन महल स्टेशन रात 10:45 बजे आएगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुराेध किया है कि वे हेल्पलाइन नंबर 139 या फिर रेल मदद एप से जानकारी लेकर ही अपनी यात्रा शुरू करें।
Created On :   2 Aug 2025 4:49 PM IST













