- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नया स्टार्टअप चालू करने के बहाने से...
Jabalpur News: नया स्टार्टअप चालू करने के बहाने से एक दिन पहले की थी फ्लैट की रैकी
- महिला डाॅक्टर पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को भेजा गया जेल
- लोगों ने क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाए जाने व संदिग्धों की निगरानी कराए जाने की मांग की है।
- डॉक्टरों की निगरानी में सर्जरी आईसीयू में भर्ती कर उनका उपचार जारी है।
Jabalpur News: गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित शाहीनाका रोड श्रीकृष्ण परिसर में रहने वाली मेडिकल कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ. श्रीमती नीलम सिंह उम्र 35 वर्ष, पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी मुकुल कहार को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह एक दिन पहले मंगलवार को नया स्टार्टअप चालू करने के बहाने फ्लैट की रैकी करने गया था। इसके बाद उसने वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस के अनुसार जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि मंगलवार को श्रीकृष्ण परिसर की सातवीं मंजिल पर पहुंचकर उसने डाॅ. सिंह के फ्लैट की बेल बजाई। डाॅ. सिंह दरवाजा खोलकर बाहर निकलीं तो उसने पानी का कैन लेने की बात कही। उसने बताया था कि एक्वा फेस पानी का अपना नया स्टार्टअप चालू कर रहा है। उसने महिला से पानी का कैन लेने कहा लेकिन महिला ने इनकार कर दिया। उसके बाद वह चला गया। कुछ देर बाद वापस लौटा और फिर से बेल बजाकर डाॅ. सिंह के पति का नंबर मांगा लेकिन उन्हाेंने नंबर देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद वह लौट आया था।
दिन-दहाड़े दिया था वारदात को अंजाम
ज्ञात हो कि शाहीनाका रोड स्थित श्रीकृष्ण परिसर में सातवीं मंजिल में फ्लैट क्रमांक 712 में मेडिकल काॅलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ. नीलम सिंह विद्युत वितरण कंपनी में कार्यरत पति धीरेंद्र सिंह के साथ रहती हैं। बुधवार की दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब डाॅ. सिंह अपने फ्लैट में अकेली थीं, उसी दौरान मुकुल कहार पहुंचा और दरवाजा खुलते ही उन पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था।
शोर शराबा सुनकर आस पड़ोस में रहने वालों ने आरोपी को दबोच लिया था। आरोपी रेनकोर्ट व उसके अंदर 3 जोड़ी कपड़े पहने हुए था, जिसमें साड़ी भी लपेटे हुए था और उसने लेडीज चप्पल पहन रखी थी, ताकि अगर कोई पूछे तो वह उन्हें गुमराह कर सके और वारदात के बाद भी पुलिस की पकड़ में आने से बच सके।
घटना को लेकर लोगों में दहशत- बुधवार को हुई घटना को लेकर परिसर में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों को सुरक्षा को लेकर भय सता रहा है। घटना के बाद परिसर मेें आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। लोगों ने क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाए जाने व संदिग्धों की निगरानी कराए जाने की मांग की है।
अकेले रह रहे बुजुर्गों की सुरक्षा पर भी उठ रहे सवाल
लेडी डॉक्टर पर हुए हमले से लोग स्तब्ध हैं। शहर में अकेले रहने वाले बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। जानकारों का कहना है कि पूर्व में ऐसी गंभीर किस्म की वारदातें हाे चुकी हैं जिनमें आरोपी के लिए एकांकी रहने वाले बुजुर्ग साॅफ्ट टारगेट होते हैं। इनकी सुरक्षा को लेकर वर्ष 2023 में पुलिस द्वारा आस्था अभियान शुरू किया गया था, जिसमें करीब सवा 4 सौ ऐसे बुजुर्गाें को चिन्हित किया गया था जिनके बेटा-बेटी शहर से बाहर रह रहे हैं और बुजुर्ग दम्पति अकेले रहते हैं।
अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रहने वाले ऐसे बुजुर्गों का वाॅट्सएप ग्रुप भी बनाया गया था और पुलिस अधिकारी उनके घर पहुंचकर उनका जन्मदिन मनाते थे और उनका हालचाल जानकर सुरक्षा का भरोसा भी दिलाते थे। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अरविंद शर्मा ने बताया कि हमले में डॉ. नीलम को शरीर पर 14-15 जगहों पर चाकू के घाव आए हैं। इंटेस्टाइन में 9 जगह सर्जरी भी हुई है। डॉक्टरों की निगरानी में सर्जरी आईसीयू में भर्ती कर उनका उपचार जारी है। हालत फिलहाल उनकी स्थिर है।
Created On :   1 Aug 2025 7:00 PM IST