पर्यावरण: दिल्ली-एनसीआर भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, ट्रैफिक जाम से लोग परेशान

दिल्ली-एनसीआर  भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, ट्रैफिक जाम से लोग परेशान
दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में मंगलवार सुबह से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। तेज बारिश के चलते एक तरफ दिल्ली में कई सड़कों पर जल जमाव हो गया है, जिसके कारण यातायात बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ है। वहीं नोएडा में कई जगहों पर भारी जलभराव हो गया है, जिससे सड़कों पर लंबा जाम लग गया।

नोएडा, 29 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में मंगलवार सुबह से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। तेज बारिश के चलते एक तरफ दिल्ली में कई सड़कों पर जल जमाव हो गया है, जिसके कारण यातायात बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ है। वहीं नोएडा में कई जगहों पर भारी जलभराव हो गया है, जिससे सड़कों पर लंबा जाम लग गया।

नोएडा और दिल्ली को लिंक करने वाले कालिंदी कुंज बॉर्डर का सबसे ज्यादा बुरा हाल देखने को मिला, जहां दिल्ली की ओर जाने वाले मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतारें देखी गईं। सुबह के समय जब लोग दफ्तर और अन्य कार्यों के लिए बाहर निकले, तब प्रमुख चौराहों, फ्लाईओवर और मार्गों पर ट्रैफिक रेंगता नजर आया।

नोएडा सेक्टर-18, सेक्टर-62, डीएनडी फ्लाईओवर और महामाया फ्लाईओवर जैसे व्यस्त इलाकों में वाहन चालकों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा। तेज बारिश के कारण कई सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे दोपहिया वाहन चालकों को विशेष परेशानी हो रही है। जल निकासी व्यवस्था की पोल एक बार फिर खुल गई है, क्योंकि हल्की से तेज बारिश में ही पानी सड़कों पर भर जाता है और नालियां ओवरफ्लो हो जाती हैं।

नगर निगम की ओर से अभी तक किसी राहत कार्य की सूचना नहीं मिली है। ट्रैफिक पुलिस को भी इस मौसम में अतिरिक्त दबाव झेलना पड़ रहा है। अधिकारी ट्रैफिक को सुचारू करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन लगातार हो रही बारिश और जलभराव के चलते स्थिति नियंत्रण में नहीं आ पा रही है। मौसम विभाग ने आने वाले 48 घंटों में और बारिश की संभावना जताई है, जिससे लोगों को और अधिक सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक अभी लगातार एनसीआर में इसी तरीके से रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी और जलभराव की स्थिति का सामना लोगों को करना पड़ेगा।

--आईएएनएस

पीकेटी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 July 2025 1:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story