राष्ट्रीय: सेना प्रमुख का मणिपुर का दौरा, सुरक्षा स्थिति का लिया जायजा

नई दिल्ली, 30 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने मणिपुर का दौरा किया है। सेनाध्यक्ष ने यहां मणिपुर राज्य में मौजूदा स्थिति का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने असम राइफल्स और सेना की सुरक्षा तैयारियों और परिचालन तत्परता की समीक्षा की। सैन्य विशेषज्ञों का मानना है कि सेनाध्यक्ष के इस दौरे ने क्षेत्र में स्थायित्व और विकास को लेकर भारतीय सेना की प्रतिबद्धता को दर्शाया।
मणिपुर में अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान सेनाध्यक्ष को यहां के जमीनी हालात की जानकारी दी गई। उन्होंने मणिपुर में शांति व सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चल रही पहलों पर भी चर्चा की। सेनाध्यक्ष ने यहां जवानों की पेशेवर क्षमता, दृढ़ता और कठिन परिस्थितियों में समर्पण की सराहना की।
सेना प्रमुख ने मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से भी मुलाकात की और सुरक्षा एवं विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। यह बैठक सेना और नागरिक प्रशासन के बीच समन्वय को दर्शाती है जो राज्य में शांति और प्रगति को बढ़ावा दे रहा है। सेनाध्यक्ष ने इसके बाद इंफाल के खुमान लंपक स्टेडियम में 134वें ड्यूरंड कप का एक मुकाबला देखा। यह टूर्नामेंट दो वर्षों बाद मणिपुर में आयोजित किया गया है।
मैच से पहले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और सैन्य प्रदर्शन भी हुआ, जिसमें मणिपुर की सांस्कृतिक विरासत और सशस्त्र बलों का गौरव झलका। सेनाध्यक्ष ने मुकाबले से पहले स्थानीय टीमों के खिलाड़ियों और अधिकारियों से बातचीत की। शाम को आर्मी एविएशन, स्पेशल फोर्सेज स्काइडाइवर्स, पाइप और सिम्फनी बैंड, और पारंपरिक प्रस्तुतियों ने माहौल को उत्सवमय बना दिया। जनरल उपेन्द्र द्विवेदी का यह दौरा मणिपुर में शांति स्थापना, युवाओं की खेलों में भागीदारी, और सैन्य-नागरिक समन्वय को बढ़ावा देने की दिशा में भारतीय सेना की निरंतर भूमिका को पुष्ट करता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 July 2025 7:12 PM IST