राष्ट्रीय: किश्‍तवाड़ प्रधानमंत्री आवास योजना से मिला आशियाना, लाभार्थी ने जताया पीएम का आभार

किश्‍तवाड़  प्रधानमंत्री आवास योजना से मिला आशियाना, लाभार्थी ने जताया पीएम का आभार
जम्‍मू-कश्‍मीर के किश्‍तवाड़ जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) ने गरीब परिवारों के जीवन में नई उम्मीद की किरण जगाई है। इस योजना के तहत गरीबों के पक्के मकान का सपना अब साकार होता दिख रहा है।

किश्तवाड़, 30 जुलाई (आईएएनएस)। जम्‍मू-कश्‍मीर के किश्‍तवाड़ जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) ने गरीब परिवारों के जीवन में नई उम्मीद की किरण जगाई है। इस योजना के तहत गरीबों के पक्के मकान का सपना अब साकार होता दिख रहा है।

यह योजना दूरदराज के क्षेत्रों में अनगिनत परिवारों के भीतर आशा और सम्मान का संचार कर रही है।

इससे किश्तवाड़ के सुदूरवर्ती क्षेत्र बिड्डा में रहने वाले लोगों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही है। यह योजना पवन कुमार के जीवन में नई खुशियां लेकर आया है।

किश्तवाड़ के सुदूरवर्ती क्षेत्र पंचायत नागसेनी के गांव बिड्डा के रहने वाले पवन कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेकर पक्‍का मकान बनवाया। इसके लिए उन्‍होंने पीएम मोदी का आभार जताया है। योजना के लाभार्थी पवन कुमार ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि मैं बिड्डा, नागसानी से हूं। हम पहले कच्चे घर में रहते थे। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) का हमने लाभ लिया है। अब हम भी पक्‍के घर में रहने लगे हैं। अब हमारे मकान का छत लेंटर वाला हो गया है।

पवन कुमार ने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद जताया है। उन्‍होंने बताया कि इस योजना का लाभ हमने मेरी मां के नाम पर लिया है। पहले मेरा मकान कच्‍चा होने की वजह से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था। उन्‍होंने बताया कि हम बर्फीली जगह पर रहते हैं, जिसकी वजह से कच्‍चे मकान में पानी आ जाता था। यह समस्‍या आए दिन हुआ करती थी। अब हमने पक्‍का घर बना लिया है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पात्र परिवारों को पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। योजना में उन लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और जिनके पास रहने के लिए पक्का मकान नहीं है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 July 2025 9:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story