राजनीति: मालेगांव विस्फोट मामले में सच्चाई की हुई जीत राजेश गुप्ता

जम्मू, 31 जुलाई (आईएएनएस)। मालेगांव विस्फोट मामले में कोर्ट द्वारा सभी 7 आरोपियों को बरी किए जाने पर विश्व हिंदू परिषद जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने स्वागत किया, उन्होंने आगे कहा कि कोर्ट के इस फैसले से आज सत्य की जीत हुई है।
साध्वी प्रज्ञा, कर्नल पुरोहित और उनके समेत साथ सात निरपराध लोग को कांग्रेस की सरकार ने बली का बकरा बनाने की कोशिश की। मालेगांव ब्लास्ट में हिंदू समाज को बदनाम करने की एक साजिश के तहत भारतीय संस्कृति, देश के हिंदू समाज को 'भगवा आतंकवाद' का नाम दिया गया। कांग्रेस की सरकार के द्वारा की गई यह साजिश केवल यहीं तक नहीं थी, मालेगांव में ब्लास्ट करवाए गए। असली आरोपियों को बचाने के लिए साध्वी प्रज्ञा और कर्नल पुरोहित जैसे लोगों को इसमें आरोपी बनाया गया। झूठे तौर पर उनको आरोपी बनाकर 17 साल तक लगातार प्रताड़ित किया गया। बहुत लंबे समय तक जेल में और जेल के बाहर मुकदमों की पैरवी की गई और आज इंसाफ की जीत हुई है।
उन्होंने आगे कहा कि कोर्ट ने उन सातों आरोपियों को बाइज्जत बरी कर दिया है। इन सात लोगों को झूठे तौर पर दोषी बनाकर किनको बचाने की साजिश रची गई? उस साजिश को बेनकाब करना और इसके पीछे के षड्यंत्रकारी कौन हैं, उसका पता लगाया जाना चाहिए?
राजेश गुप्ता ने कहा कि षड्यंत्रकारियों ने मालेगांव में ब्लास्ट किए और बेकसूर लोगों की जान ले ली। उन लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। अब जांच उनलोगों पर बैठे और वह जांच सत्रह साल तक ना चलें, अल्पावधि में इसके असल दोषियों को सजा मिले। कांग्रेस पार्टी को भारत की संस्कृति से कोई लेना-देना नहीं है।
मालेगांव विस्फोट मामले में सभी सात आरोपियों को बरी किए जाने पर विहिप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि इस मामले में विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस के शीर्ष नेताओं को भी फंसाने की कोशिश की गई थी, जिसका आज पर्दाफाश हुआ है। कोर्ट के आज के फैसले का हम स्वागत करते हैं। पूरे हिंदू समाज को 'भगवा आतंकवाद', 'हिंदू आतंकवाद' के नाम पर विश्व में बदनाम करने की साजिश रची गयी थी।
मालेगांव विस्फोट मामले में भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि यह एफआईआर झूठ के आधार पर दर्ज की गई थी। भारतीय संस्कृति, भारतीय दर्शन, हिंदू धर्म और सनातन परंपरा को बदनाम करने के लिए 'भगवा आतंकवाद' जैसा मनगढ़ंत शब्द तैयार किया गया था। एक संत, भारतीय संस्कृति का अनुयायी, भारतीय दर्शन और हिंदू परंपराओं में विश्वास रखने वाला कभी आतंकवादी नहीं हो सकता, कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा जनता के सामने आ गया है। आज कोर्ट के इस फैसले से सच्चाई की जीत हुई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   31 July 2025 8:35 PM IST