अपराध: नोएडा वेबसीरीज से डेटा चुराने का सीखा तरीका, शातिर हरियाणा से गिरफ्तार

नोएडा  वेबसीरीज से डेटा चुराने का सीखा तरीका, शातिर हरियाणा से गिरफ्तार
नोएडा की थाना साइबर क्राइम पुलिस ने एक निजी पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी का संवेदनशील डेटा चुराने और धोखाधड़ी करने के आरोप में एक आरोपी को हरियाणा के हिसार जिले से गिरफ्तार किया है।

नोएडा, 31 जुलाई (आईएएनएस)। नोएडा की थाना साइबर क्राइम पुलिस ने एक निजी पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी का संवेदनशील डेटा चुराने और धोखाधड़ी करने के आरोप में एक आरोपी को हरियाणा के हिसार जिले से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम हवा सिंह है, जो हिसार के आदमपुर का निवासी है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि जांच के दौरान जुटाए गए सबूतों के आधार पर कार्रवाई की गई है। आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल मोबाइल, फर्जी दस्तावेज और 4 विजिटिंग कार्ड बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया था कि आरोपी ने पैकर्स एंड मूवर्स लिमिटेड नामक कंपनी का डाटा अनधिकृत तरीके से चोरी कर, कंपनी से जुड़े ग्राहकों को कॉल किया और उनके घरेलू सामान की ट्रांसपोर्ट सेवा देने की बात कहकर कंपनी की छवि और व्यवसाय को नुकसान पहुंचाया।

इस आधार पर 18 जून को थाना साइबर क्राइम में एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी पहले एपीएमएल नामक कंपनी में कार्य करता था, लेकिन बाद में उसने खुद का पैकर्स एंड मूवर्स का व्यवसाय शुरू कर दिया।

आरोपी ने बताया कि उसने एक वेब सीरीज देखकर डेटा चोरी का तरीका सीखा और कंपनी के ऐप की लॉगिन आईडी व पासवर्ड क्रैक कर डेटा चुराया। इसके बाद वह कंपनी का कर्मचारी बनकर ग्राहकों से संपर्क करता रहा और कंपनी के कामकाज में व्यवधान डालता रहा।

साइबर थाने ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि लोगों को किसी भी कॉल और साइट पर जाकर बिना वेरिफिकेशन के अपनी डिटेल साझा नहीं करनी चाहिए। इससे लगातार फ्रॉड बढ़ता जाता है और आरोपी किसी के भी साथ धोखाधड़ी कर उनको लाखों का चूना लगा सकता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   31 July 2025 9:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story