राजनीति: एनडीए में फिलहाल किसी दल के एंट्री की सूचना नहीं संतोष कुमार सुमन
पटना, 31 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार सरकार में लघु जल संसाधन मंत्री और हम (स) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने मालेगांव आरोपियों को कोर्ट द्वारा बरी किए जाने के फैसले पर कहा कि कोर्ट ने उन्हें सही माना होगा।
मीडिया से बात करते हुए संतोष कुमार सुमन ने कहा कि मालेगांव जांच का विषय था। कोर्ट ने आरोपियों को सही पाया होगा तभी उन्हें बरी किया है। इससे ज्यादा मैं इस पर क्या कह सकता हूं।
बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। हम पार्टी एनडीए गठबंधन का हिस्सा है। गठबंधन में सीट शेयरिंग पर सुमन ने कहा कि आधिकारिक तौर पर सीट शेयरिंग को लेकर गठबंधन में कोई बात नहीं हुई है। इससे संबंधित कोई भी फैसला लिया जाएगा तो आप सभी को सूचित किया जाएगा।
दूसरे दलों के एनडीए में शामिल होने की संभावना पर उन्होंने कहा कि एनडीए में कोई दल अगर आना चाहता है, तो हम उसका स्वागत करेंगे। फिलहाल किसी दल के हमारे गठबंधन में शामिल होने की कोई सूचना नहीं है।
महागठबंधन की अहम बैठक में मुकेश सहनी के शामिल नहीं होने पर संतोष सुमन ने कहा कि यह महागठबंधन कभी कोई महागठबंधन रहा ही नहीं है। यहां कुछ भी निश्चित नहीं होता है। लोग आते-जाते रहते हैं।
बता दें कि मुकेश सहनी के महागठबंधन की बैठक से बाहर रहने के बाद एक बार फिर से उनके एनडीए में शामिल होने की चर्चा राजनीतिक गलियारे में होने लगी है।
कैग रिपोर्ट में बिहार सरकार द्वारा 70,000 करोड़ का हिसाब नहीं दिए जाने पर विपक्षी नेताओं के आंदोलन की धमकी पर हम नेता ने कहा कि यह जांच का विषय है। किसी नेता के कहने या आंदोलन करने से कुछ भी स्पष्ट नहीं होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   31 July 2025 11:18 PM IST