राजनीति: महाराष्ट्र में दत्तात्रेय भरणे को मिली कृषि विभाग की जिम्मेदारी, सीएम फडणवीस का जताया आभार

मुंबई, 1 अगस्त (आईएएनएस)। महाराष्ट्र सरकार में दत्तात्रेय भरणे को नए कृषि मंत्री की भूमिका में होंगे। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ओर से उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। दत्तात्रेय भरणे ने इस जिम्मेदारी के लिए सीएम का धन्यवाद जताया है।
दत्तात्रेय भरणे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में लिखा, एक किसान पुत्र को कृषि मंत्री पद का सम्मान देने के लिए मैं आभारी हूं। राज्य के कृषि मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपने के लिए मैं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार साहब, और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
उन्होंने कहा, "मैं एक किसान परिवार में जन्मा और पला-बढ़ा हूं, और मैंने कृषि के हर पहलू का अनुभव किया है। इसलिए मैं किसानों के दुख-दर्द, कठिनाइयों और अपेक्षाओं को दिल से समझता हूं। अब मंत्री पद की जिम्मेदारी के माध्यम से मुझे उनके न्याय, अधिकार और प्रगति के लिए काम करने का अवसर मिला है। किसानों का सम्मान, टिकाऊ कृषि और ग्रामीण समृद्धि मेरा मुख्य लक्ष्य रहेगा। मैं सरकार की हर नीति में किसानों की आवाज पहुंचाने का ईमानदार प्रयास करूंगा।"
भरणे ने माणिकराव कोकाटे की जगह ली है। कोकाटे को खेल एवं युवा कल्याण, अल्पसंख्यक विकास मंत्रालय सौंपा गया है। यह बदलाव कोकाटे के विधानसभा में मोबाइल पर रमी गेम खेलते हुए वायरल वीडियो और किसानों के खिलाफ विवादित बयानों के बाद लिया गया है।
कोकाटे ने दावा किया था कि वीडियो में दिखाया गया रमी गेम केवल एक यूट्यूब विज्ञापन था, लेकिन विपक्ष ने उनके इस्तीफे की मांग की थी। इसके अतिरिक्त, कोकाटे ने किसानों की भिखारी से तुलना करके विवाद खड़ा किया था। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनके बयानों को अनुचित बताया था।
माणिकराव कोकाटे के वायरल रमी वीडियो और विवादित बयानों के बाद उनके इस्तीफे की मांग जोर पकड़ रही थी। विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर सरकार पर दबाव बनाया था। हालांकि, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात के बाद कोकाटे का इस्तीफा नहीं लिया गया। बल्कि, उनके विभाग में फेरबदल किया गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Aug 2025 11:06 AM IST