राष्ट्रीय: 'किसान सम्मान निधि' से खिले किसानों के चेहरे, बोले-पीएम मोदी ने पीड़ा को समझा

नई दिल्ली, 2 जुलाई (आईएएनएस)। देशभर के किसानों को ‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना’ की 20वीं किस्त के तहत दो हजार रुपए की सहायता राशि मिली। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर के किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया और बोले-पीएम ने किसानों की पीड़ा को समझा।
किसानों का कहना है कि हमारा दर्द सिर्फ मोदीजी ने समझा। आज तक कोई प्रधानमंत्री ऐसा नहीं आया है जिसने किसानों को इतना सम्मान दिया हो। यह सिर्फ पैसा नहीं, हमारी मेहनत का सम्मान है। जब-जब किस्त आती है, लगता है सरकार हमारे साथ खड़ी है।
नीमच-मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने अंतिम पंक्ति वाले व्यक्ति तक पहुंच बनाई है। यह किसानों के लिए एक संबल प्रदान करती है और उनको सम्मान के रूप में दी जाती है। किसानों के पास फसलों के अलावा कमाई का कोई और अन्य स्रोत नहीं रहता था। आज पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त मिली है, और लोगों के मन में खुशी है।
धनेरिया कला के रहने वाले किसान गणपत सुथार ने बताया कि मैं खेती करता हूं और जो प्रधानमंत्री से हमको सम्मान निधि मिली है, उसका हमको बहुत फायदा मिलता है। वह पैसा उर्वरक, बीज और दवाइयां खरीदने में उपयोग में आता है, जिससे हमें सुविधा मिलती है।
विसलवास कला के रहने वाले किसान चेनराम पाटीदार ने बताया कि आज पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त खाते में आई है। ऐसा कोई प्रधानमंत्री नहीं हुआ है, जिसने किसानों के लिए इस तरह से सीधा लाभ उनका सम्मान के तौर पर दिया हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए सोचा है और उनका दुख दर्द समझा है। सीएम मोहन यादव भी किसानों के हित में काम कर रहे हैं। इस पैसे का इस्तेमाल हम बच्चों की फीस, खेत के दवाई व अन्य चीजों में करते हैं। इससे हमें काफी राहत मिलती है।
विसलवास कलां के किसान नंदकिशोर पाटीदार ने बताया कि सम्मान निधि के पैसों का इस्तेमाल फसलों के लिए खाद और दवा में करते हैं। समय पर खेतों में बीज और सिंचाई हो जाती है। इन पैसों से हमें आर्थिक रूप से मदद मिल जाती है। इसके लिए पीएम को बहुत आभार।
छत्तीसगढ़ में बालोद के किसान गजेंद्र कुमार ने बताया कि पीएम की ओर से यह किस्त ऐसे समय में दी जाती है जब किसानों को खेती के लिए पैसों की जरूरत होती है।
वहीं सोहन लाल साहू ने कहा कि यह योजना किसानों के लिए बहुत लाभकारी है। इन पैसों का उपयोग खेती करने में किया जाता है। यह किस्त सही समय पर दी जाती है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत धन्यवाद।
बिहार में बगहा निवासी किसान अमित कुमार बताते हैं कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के द्वारा हर चार महीने में दो हजार और साल में छह हजार रुपए प्राप्त होते हैं, जिससे किसानों को काफी राहत मिलती है। प्रधानमंत्री का यह सराहनीय प्रयास किसानों के लिए हितकर है।
वहीं, उत्तर प्रदेश के बस्ती निवासी किसान ने बताया कि पीएम किसान से मिलने वाले पैसे से खेती करने में बहुत मदद मिलती है। समय पर फसलों को खाद मिल जाती है और सिंचाई भी समय पर हो जाती है।
एक अन्य किसान रामचेत मौर्या ने बताया कि खेती में इस्तेमाल से बचे इन पैसों से बच्चे के कपड़े और स्कूल फीस दे दी जाती है। उन्होंने इस योजना के लिए पीएम को धन्यवाद दिया है। किसी अन्य सरकार ने किसानों के बारे में इतना नहीं सोचा जितना भाजपा के शासनकाल में काम किया जा रहा है।
एक अन्य किसान ने बताया कि खाद और बीज के लिए समय पर पैसों का इंतजाम हो जाता है और एक आस लगी रहती है कि किसान सम्मान निधि आएगी तो हमारा उससे यह काम पूरा होगा।
जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में चीफ एग्रीकल्चर ऑफिसर ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को उधमपुर के 54,527 किसानों के खाते में 20वीं किस्त के रूप में 10 करोड़ 90 लाख 54 हजार रुपयों की राशि डाली गई है। वहीं किसानों का कहना था कि सरकार की इस योजना से कहीं ना कहीं किसानों के लिए बीज व खाद खरीदने का इंतजाम हो जाता है। अब किसी और के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ती।
महेश सिंह ने बताया कि यह स्कीम गरीब किसानों के लिए बहुत अच्छी है। पहले पैसे के अभाव में उधार लेना पड़ता था। इस योजना से अब समय पर राशि मिल जाती है और किसी के सामने पैसे के लिए हाथ नहीं बढ़ाना पड़ता है।
हाजी गुलाम रसूल ने बताया कि आर्थिक रूप से परेशान किसानों को इस बात की चिंता रहती थी कि खेत में समय पर फसलों की सिंचाई और बीज मिल जाए। इन सब समस्याओं से निजात मिल गई है। इसके लिए उन्होंने पीएम का आभार जताया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Aug 2025 6:18 PM IST