राजनीति: कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़, किसानों की सेवा मेरी सबसे बड़ी पूजा शिवराज सिंह चौहान
पटना, 2 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना में आयोजित किसान संवाद कार्यक्रम में किसानों को संबोधित किया। इस दौरान बिहार के कृषि मंत्री विजय कुमार और उपमुख्यमंत्री व पशुपालन एवं मत्स्य पालन मंत्री रेणु देवी भी उपस्थिति रहे।
इस दौरान मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की समस्याओं को सुनने और उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही।
उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा, "मैं किसानों का मेहमान नहीं हूं, बल्कि अनौपचारिक रूप से आपकी समस्याएं सुनने और समाधान खोजने के लिए यहां आया हूं। मैं कहना चाहता हूं कि कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, किसान इसकी आत्मा है, और किसानों की सेवा मेरी सबसे बड़ी पूजा है।”
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी ‘राष्ट्र प्रथम’ नीति ने भारतीय कृषि को विदेशी ताकतों से संरक्षण प्रदान किया है। वैज्ञानिकों की पहुंच खेतों और गांवों तक होनी चाहिए, ताकि किसानों को नवाचार का लाभ मिले।
शिवराज सिंह चौहान ने बिहार के किसानों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने स्तर पर शोध किए हैं, जो खेती को नई दिशा दे सकते हैं।
केंद्रीय मंत्री ने छोटे जोत वाले खेतों में मशीनीकरण और विज्ञान के प्रयोग की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा, “हमें प्रति हेक्टेयर उत्पादकता बढ़ाने और कृषि लागत को कम करने की जरूरत है। जमाखोरी पर सख्त कार्रवाई के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था अश्वमेध का घोड़ा है; दुनिया की कोई ताकत उसे रोक नहीं सकती। कृषि मंत्री अगर दिल्ली में बैठा रहे तो वह किसान और खेती को नहीं समझ सकता। इसलिए मैं खेतों और गांवों में जाता हूं। हमारे किसान ही वैज्ञानिक हैं। विकसित कृषि संकल्प अभियान के दौरान मैं बिहार आया था। एक किसान ने बताया कि हमने लीची की शेल्फ लाइफ बढ़ा दी। तो मैंने पूछा, कैसे बढ़ाई? तो उन्होंने कहा कि ऊपर ग्लूकोज का लेप लगा दिया। ऐसे प्रयोग हमने इकट्ठे किए हैं और उन्हें वैज्ञानिक आधार प्रदान करेंगे।
आवारा पशुओं से फसलों को होने वाले नुकसान पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के साथ मिलकर इस दिशा में कदम उठाए जाएंगे। खेतों की घेराबंदी करने के साथ फसलों की सुरक्षा हम सब की जिम्मेदारी है।
उन्होंने बिहार में मौजूद 3 करोड़ मवेशियों के संरक्षण और उनकी देशी नस्लों के दुग्ध उत्पादन में वृद्धि की आवश्यकता पर जोर दिया।
शिवराज सिंह चौहान ने छोटे जोत वाले किसानों के लिए खेती के साथ-साथ पशुपालन, मत्स्य पालन और मधुमक्खी पालन जैसे वैकल्पिक आजीविका स्रोतों को बढ़ावा देने की बात कही, ताकि उनकी आय में वृद्धि हो।
उन्होंने प्रगतिशील किसानों के साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया और सभी से संकल्प लेने का आग्रह किया कि हम केवल स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देंगे, ताकि आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को बल मिले।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Aug 2025 9:48 PM IST