राष्ट्रीय: प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की ली जानकारी

वाराणसी, 2 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वाराणसी के दौरे पर थे। उन्होंने इस दौरान शहर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने वाराणसी के मंडलायुक्त और जिलाधिकारी से बाढ़ से संबंधित जानकारी ली और राहत व बचाव कार्यों की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी प्रशासन को सतर्क निगरानी और राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर के साथ जल पुलिस व एनडीआरएफ की टीमों ने मोटरबोट से तटवर्ती रिहायशी क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
गंगा नदी चेतावनी बिंदु से लगभग एक मीटर ऊपर बह रही है, जबकि इसकी सहायक नदी वरुणा भी उफान पर है। वरुणा नदी से सटे 12 वार्ड बाढ़ से प्रभावित हैं। शहर में अब तक 16 राहत शिविर संचालित किए जा चुके हैं। बाढ़ पीड़ितों ने इन शिविरों में शरण ली है। प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को वाराणसी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लगभग 2,200 करोड़ रुपए की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।
ये परियोजनाएं बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, पर्यटन, शहरी विकास और सांस्कृतिक विरासत समेत कई क्षेत्रों से जुड़ी हैं। प्रधानमंत्री ने देशभर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों के लिए भी 'किसान सम्मान निधि' योजना के तहत 20वीं किस्त जारी की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने नए भारत को आगे बढ़ाने का विजन दिया है। यह सौभाग्य है कि देश की संसद में वह वाराणसी का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह पहली बार है, जब कोई प्रधानमंत्री अपने क्षेत्र में 51वीं बार उपस्थित हुआ है। वाराणसी में 11 सालों में 51 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाएं स्वीकृत हुईं, जिनमें से 34 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण हो चुका है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Aug 2025 9:50 PM IST