राजनीति: पीएम किसान योजना से खरीफ सीजन में अन्नदाताओं को मिलेगा लाभ मोहन चरण माझी

पीएम किसान योजना से खरीफ सीजन में अन्नदाताओं को मिलेगा लाभ  मोहन चरण माझी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पीएम-किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी की, जिससे देश भर के 9.7 करोड़ किसानों को 20,500 करोड़ का प्रत्यक्ष लाभ मिला है।

भुवनेश्वर, 2 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पीएम-किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी की, जिससे देश भर के 9.7 करोड़ किसानों को 20,500 करोड़ का प्रत्यक्ष लाभ मिला है।

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे किसानों को, खासकर खरीफ सीजन के दौरान काफी लाभ होगा।

ओडिशा में लगभग 35 लाख किसानों को इस योजना के तहत कुल 697 करोड़ प्राप्त हुए।

मुख्यमंत्री माझी ने कहा, "डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण) के माध्यम से सीधे किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित की जाने वाली यह राशि पारदर्शिता सुनिश्चित करती है। अप्रैल से जुलाई के बीच बीज, उर्वरक, उपकरण और अन्य कृषि आवश्यकताओं की खरीद के लिए समय पर सहायता प्रदान करती है।"

मुख्यमंत्री माझी ने कहा, "पीएम-किसान योजना के साथ-साथ हमारा राज्य सीएम-किसान योजना के तहत 50 लाख किसानों को दो समान किश्तों में प्रति वर्ष 4,000 रुपए प्रदान करता है। इससे उन्हें बीज, कीटनाशक और अन्य आवश्यक सामग्री खरीदने में मदद मिलती है।"

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से 800 रुपए प्रति क्विंटल अधिक इनपुट सब्सिडी दे रही है, जिससे धान का खरीद मूल्य अब 3,100 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है।

मुख्यमंत्री ने महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई सुभद्रा योजना के बारे में भी बताया। इस योजना के तहत, महिला लाभार्थियों को दो समान किश्तों में प्रति वर्ष 10,000 रुपए मिलते हैं।

उन्होंने कहा, "हमारी सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि ओडिशा के प्रत्येक किसान परिवार को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सालाना लगभग 30,000 रुपए प्राप्त हों।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Aug 2025 11:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story