राष्ट्रीय: मालेगांव ब्लास्ट में निर्दोष साबित हुए सुधाकर चतुर्वेदी का राष्ट्र प्रथम संगठन ने किया सम्मान

मालेगांव ब्लास्ट में निर्दोष साबित हुए सुधाकर चतुर्वेदी का राष्ट्र प्रथम संगठन ने किया सम्मान
सालों तक मानसिक, सामाजिक और कानूनी प्रताड़ना झेलने वाले धर्मनिष्ठ और राष्ट्रभक्त सुधाकर चतुर्वेदी के सम्मान में शनिवार को राष्ट्र प्रथम संगठन ने एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया। यह कार्यक्रम वसई (पूर्व) स्थित ग्राम देवी मंदिर, सातिवली तालाब के पास आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

वसई, 2 अगस्त (आईएएनएस)। सालों तक मानसिक, सामाजिक और कानूनी प्रताड़ना झेलने वाले धर्मनिष्ठ और राष्ट्रभक्त सुधाकर चतुर्वेदी के सम्मान में शनिवार को राष्ट्र प्रथम संगठन ने एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया। यह कार्यक्रम वसई (पूर्व) स्थित ग्राम देवी मंदिर, सातिवली तालाब के पास आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत जोरदार आतिशबाजी के साथ सुधाकर चतुर्वेदी के स्वागत से हुई।

आयोजन के मुख्य संयोजक एवं राष्ट्र प्रथम के संस्थापक शिवकुमार पांडेय ने इस अवसर पर चतुर्वेदी की सत्यनिष्ठा, साहस और वर्षों की संघर्षशील यात्रा को नमन करते हुए उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया।

उन्होंने 2008 के मालेगांव बम विस्फोट प्रकरण को याद करते हुए बताया कि किस प्रकार तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने 'हिंदू आतंकवाद' जैसी अवधारणा को गढ़कर निर्दोष लोगों को झूठे मामलों में फंसाया। कर्नल श्रीकांत पुरोहित, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और सुधाकर चतुर्वेदी जैसे कई निर्दोषों को न केवल गिरफ्तार किया गया, बल्कि सालों तक झूठे सबूतों और राजनीति प्रेरित कहानियों के जरिए कानूनी उत्पीड़न का शिकार भी बनाया गया।

उन्होंने कहा कि हाल ही में एनआईए की विशेष अदालत द्वारा सभी आरोपियों को दोषमुक्त घोषित किए जाने के बाद यह साबित हो गया कि यह पूरा प्रकरण एक राजनीतिक षड्यंत्र था, जिसका मकसद हिंदू समाज की छवि को कलंकित करना था।

इस ऐतिहासिक निर्णय को सत्य और न्याय की विजय बताते हुए आयोजकों ने इसे उन विभाजनकारी शक्तियों को करारा जवाब बताया, जो 'भगवा आतंकवाद' जैसे शब्दों का दुरुपयोग कर देश की सांस्कृतिक आत्मा को आघात पहुंचाते रहे।

समारोह में शामिल सभी लोगों ने एक स्वर में संकल्प लिया कि ऐसे किसी भी अन्याय के विरुद्ध वे भविष्य में भी संगठित होकर आवाज उठाते रहेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Aug 2025 11:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story