राष्ट्रीय: पुरी बलंगा पीड़िता की मौत पर धर्मेंद्र प्रधान ने जताया दुख

नई दिल्ली, 3 अगस्त (आईएएनएस)। पुरी बलंगा पीड़िता की दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान ने इस पर दुख जताया।
दरअसल, 19 जुलाई को 15 साल की लड़की को तीन लड़कों ने आग के हवाले कर दिया था। वह लगभग 70 प्रतिशत तक जल गई थी। पहले उसका इलाज भुवनेश्वर स्थित एम्स में हुआ और फिर बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स रेफर किया गया था। पीड़िता का इलाज दिल्ली स्थित एम्स में चल रहा था। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "पुरी जिले के बलंगा क्षेत्र में हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में उपचाराधीन नाबालिग की मृत्यु का समाचार सुनकर मुझे गहरा दुःख और व्यथा हुई है। मैं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। भगवान जगन्नाथ इस कठिन समय में परिवार को असीम धैर्य और साहस प्रदान करें।"
इससे पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और उप मुख्यमंत्री प्रवाती परिदा ने घटना पर दुख जताया था। सीएम माझी ने दुख जाहिर करते हुए 'एक्स' पर लिखा, "बलंगा कांड में पीड़ित बच्ची की मृत्यु का समाचार सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है। सरकार और एम्स, दिल्ली की विशेषज्ञ चिकित्सा टीम के चौबीसों घंटे के प्रयासों के बावजूद, उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि बच्ची की आत्मा को शांति प्रदान करे और उसके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति दे।"
उल्लेखनीय है कि दिल्ली स्थित एम्स में चिकित्सा के दौरान पीड़ित बच्ची का बयान कई बार रिकॉर्ड किया गया था। लेकिन, अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है और इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Aug 2025 12:01 AM IST