राजनीति: जितेंद्र आव्हाड का काम हिंदुओं को बदनाम करना रहा है मनीषा कायंदे

मुंबई, 3 अगस्त (आईएएनएस)। एनसीपी-एसपी नेता जितेंद्र आव्हाड के 'सनातन' के खिलाफ दिए गए बयान से सियासत तेज हो गई है। इसको लेकर शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने कहा कि जितेंद्र आव्हाड का काम सिर्फ हिंदुओं को बदनाम करना और मुस्लिम तुष्टीकरण करना रहा है।
कायंदे ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि जितेंद्र आव्हाड हमेशा पुलिस प्रक्रिया और देश की व्यवस्था पर सवाल खड़े करते आए हैं, ताकि उनको राजनीतिक लाभ मिल सके।
कायंदे ने पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के लिए 'भगवा' शब्द का प्रयोग न करके 'सनातन' या 'हिंदुत्ववादी' शब्दों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
कायंदे ने कहा कि हम कांग्रेस के तिलक भवन जाकर तालाबंदी की मांग कर आए हैं। अब यह पार्टी 'पाकिस्तान नेशनल कांग्रेस' बन गई है। 'भगवा आतंकवाद' शब्द का इस्तेमाल सबसे पहले शरद पवार ने किया था, जबकि सच्चाई यह है कि हिंदू कभी आतंकवादी नहीं रहा। साध्वी प्रज्ञा और कर्नल पुरोहित को झूठे केस में फंसाया गया। एनआईए कोर्ट के फैसले ने साबित कर दिया कि यह 'हिंदू आतंकवाद' का झूठा नैरेटिव था।
उन्होंने साध्वी प्रज्ञा के बयान को लेकर कहा कि 17 साल तक साध्वी प्रज्ञा पर अत्याचार हुआ। उन्हें मानसिक, शारीरिक और सामाजिक पीड़ा दी गई। संसद सदस्य होने के बावजूद उन्हें न्याय नहीं मिला। कर्नल पुरोहित देश सेवा में थे, उन्हें भी साजिश का शिकार बनाया गया। हम एनआईए कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं।
मनीषा कायंदे ने उद्धव ठाकरे की इंडिया गठबंधन बैठक में भागीदारी को लेकर कहा कि शिवसेना मुखपत्र 'सामना' में भी 'भगवा आतंकवाद' की आलोचना की गई थी और आज वही कांग्रेस इस गठबंधन में प्रमुख भूमिका निभा रही है। अगर शिवसेना वाकई 'भगवा' विचारधारा पर अडिग है, तो उन्हें महाविकास अघाड़ी और इंडिया गठबंधन से बाहर आ जाना चाहिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Aug 2025 6:56 PM IST