राजनीति: सरकार के इशारों पर काम कर रही चुनाव आयोग विजय वडेट्टीवार
नागपुर, 3 अगस्त (आईएएनएस)। राजद नेता तेजस्वी यादव का नाम मतदाता सूची से गायब होने के आरोप पर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि चुनाव आयोग सरकार के इशारों पर काम कर रही है, आयोग की बेईमानी उजागर हो चुकी है।
कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि चुनाव आयोग हमें क्या आश्वासन देगा? आयोग की बेईमानी उजागर हो गई है। उन्होंने महाराष्ट्र में वोट बढ़ाकर और बिहार में वोट काटकर भाजपा को मदद देने की धोखाधड़ी की है। उनके इरादों पर संदेह है। ईसीआई जैसी स्वायत्त संस्था से अपेक्षित प्रामाणिकता और ईमानदारी इस देश में कहीं नहीं दिखती। यह लोकतंत्र और लोकशाही के लिए बड़ा खतरा है। ईडी, सीबीआई, चुनाव आयोग का इस्तेमाल करो, लेकिन चुनाव जरूर जीतो। इस सरकार का जनता की भावनाओं से कोई लेना-देना नहीं है। चुनाव आयोग सरकार के इशारों पर काम कर रहा है।
कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे के मंत्रालय बदलने को लेकर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कोकाटे को अब खेलने दो, पहले खेत में जाना पड़ता था, अब मैदान में जाना पड़ रहा है, खेत में टिके नहीं, मैदान में कितने दिन टिकते हैं।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हम भी शतरंज के खिलाड़ी हैं, लेकिन हम शतरंज राजनीति में खेलते हैं। इसको लेकर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि देवेंद्र फडणवीस अभी सत्ता में हैं, तो सब खेल में आगे बढ़ सकते हैं। उनका हाथ कोई भी पकड़ नहीं सकता, सत्ता से बाहर हो जाएंगे तो शतरंज का खेल कितना चलेगा, यह आने वाला समय बताएगा। देवेंद्र की पूरी कमान है सरकार पर। उनको हमारी सलाह यह है कि आप साथियों पर जरा नजर घुमा कर देखो, क्या कर रहे हैं, तो आपको पता चलेगा कि आपकी नीति और आपका काम करने का ढंग महाराष्ट्र की जनता किस तरह से देखती है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Aug 2025 7:00 PM IST