राष्ट्रीय: उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दिए अहम निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बाढ़ की स्थिति, आगामी पर्व-त्योहारों के दृष्टिगत कानून व्यवस्था, ड्रोन परिचालन, हर घर तिरंगा अभियान, बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर जनपदों के प्रभारी मंत्री, वरिष्ठ अधिकारियों समेत जनपदों के डीएम और एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे।

लखनऊ, 3 अगस्त (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बाढ़ की स्थिति, आगामी पर्व-त्योहारों के दृष्टिगत कानून व्यवस्था, ड्रोन परिचालन, हर घर तिरंगा अभियान, बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर जनपदों के प्रभारी मंत्री, वरिष्ठ अधिकारियों समेत जनपदों के डीएम और एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे।

मुख्यमंत्री ने बैठक में बाढ़ प्रभावित इलाकों के अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने, बाढ़ शरणालय में महिलाओं की सुरक्षा, बच्चों के लिए दूध उपलब्ध कराने, पीड़ित लोगों को राहत सामग्री और खाद्य सामग्री वितरित करने, जर्जर भवन में रह रहे लोगों को बाढ़ शरणालय में शिफ्ट करने, रेस्क्यू और राहत कार्यों के लिए छोटी और मझोली नावों को इस्तेमाल न करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि राहत कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आयुक्तों को बाढ़ संबंधित रिपोर्ट रोजाना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

मुख्यमंत्री ने पवित्र श्रावण मास के अंतिम सोमवार को शिवालयों व मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा की समुचित व्यवस्था करने, बरसात को देखते हुए मंदिर परिसर में कहीं भी विद्युत तार खुले न हों साथ ही, साफ-सफाई का भी आदेश दिया।

रक्षा बंधन के अवसर पर आगामी 8 अगस्त की सुबह से 9 अगस्त व 10 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक यूपीएसआरटीसी की बसों व नगरीय बस सेवा की बसों में माताओं-बहनों को निःशुल्क यात्रा की व्यवस्था रहेगी। नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में बसें चलाई जाएंगी। नगरीय क्षेत्रों में कहीं भी जाम की स्थिति न होने पाए। राज्य मार्गों व अन्य मार्गों में पेट्रोलिंग का आदेश दिया गया।

14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस के अवसर पर तिरंगा यात्रा निकालने, स्कूल, कॉलेजों, डिग्री कॉलेजों व अन्य संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित करने के आदेश दिए गए। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी सरकारी कार्यालयों, निजी कार्यालयों, पंचायत भवनों, सहकारी समितियों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में तिरंगा फहराने और राष्ट्रगान गाने का आदेश दिया गया।

16 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व प्रदेश में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस त्योहार को उत्तर प्रदेश पुलिस भी रिजर्व पुलिस लाइनों में धूमधाम से मनाती है। शोभा यात्रा के लिए आयोजक स्थानीय प्रशासन से परमिशन अवश्य लें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्रीय अभियान है। इस अभियान से प्रदेश के हर नागरिक को जुड़ना चाहिए। विगत वर्षों में उत्तर प्रदेश का प्रदर्शन देश में सर्वश्रेष्ठ रहा है। इस वर्ष प्रदेश में 4 करोड़ 60 लाख तिरंगा फहराया जाना है। आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक सरकारी व निजी कार्यालयों, संस्थानों और लोगों के घरों में फहराया जाए।

मुख्यमंत्री ने बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि मानक के अनुरूप ही स्कूलों की पेयरिंग की जाए। इस कार्य में अनियमितता बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जाए। बच्चों की पढ़ाई में किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं आनी चाहिए। किसानों को उनकी जरूरत के अनुसार तय रेट पर फर्टिलाइजर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने पुलिस के अधिकारियों के साथ प्रदेश के पश्चिम के जनपदों में ड्रोन से संबंधित अफवाहों को लेकर बैठक की। इस दौरान डीजीपी राजीव कृष्ण ने बताया कि 2023 की नीति के अनुसार ड्रोन से दहशत फैलाने वाले व ड्रोन का इस्तेमाल कर लोगों को डराने वालों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Aug 2025 11:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story