अपराध: नोएडा कार से मिले दो शव, दम घुटने से मौत की आशंका, एफएसएल टीम जांच में जुटी

नोएडा  कार से मिले दो शव, दम घुटने से मौत की आशंका, एफएसएल टीम जांच में जुटी
नोएडा के थाना सेक्टर-58 क्षेत्र अंतर्गत खड़ी कार से दो लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। यह कार खोड़ा के पास स्थित एक निजी बायोलॉजी इंस्टीट्यूट के सामने सड़क किनारे खड़ी थी।

नोएडा, 4 अगस्त (आईएएनएस)। नोएडा के थाना सेक्टर-58 क्षेत्र अंतर्गत खड़ी कार से दो लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। यह कार खोड़ा के पास स्थित एक निजी बायोलॉजी इंस्टीट्यूट के सामने सड़क किनारे खड़ी थी।

लोगों को शक हुआ तो उन्होंने कार के अंदर झांककर देखा, जहां दो व्यक्ति अचेत अवस्था में नजर आए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रथम दृष्टया मौत का कारण दम घुटना बताया जा रहा है।

एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि दोपहर करीब 1:30 बजे सूचना मिली कि कार (यूपी 14 एमटी 8207) लंबे समय से एक ही स्थान पर खड़ी है और उसमें दो लोग दिखाई दे रहे हैं। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो कार अंदर से लॉक थी और दोनों व्यक्तियों की सांसें थमी हुई थीं। शरीर पर किसी तरह की बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। मृतकों की पहचान सचिन (27) पुत्र रामगोपाल शर्मा, निवासी प्रेम विहार, खोड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद और लक्ष्मी शंकर (50) पुत्र तुकी राम, निवासी खोड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद के रूप में हुई है। दोनों पड़ोसी बताए जा रहे हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटनास्थल पर फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम ने भी जांच की है। शुरुआती जांच में किसी तरह की साजिश या मारपीट के संकेत नहीं मिले हैं। कार में दम घुटने से मौत की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पूरी स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगी।

मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

--आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Aug 2025 6:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story