राष्ट्रीय: गुजरात पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से लाभार्थी आर्थिक रूप से हो रहे मजबूत

जामनगर,4 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। लोग योजना का लाभ उठाकर आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं। जामनगर के स्थानीय निवासियों ने इस योजना के जरिए न सिर्फ अपने घरों की बिजली जरूरतें पूरी की है, बल्कि हर महीने के बिजली बिल में भी भारी राहत पाई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ का असर अब जमीनी स्तर पर दिखने लगा है।
जामनगर के रहने वाले भरत कुमार चंद्रकांत व्यास ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान बताया कि हमने सरकार की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में अखबार में पढ़ा। इसके बाद योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया और 3.24 केवी का सोलर सिस्टम लिया। अब इसका बड़ा फायदा मिल रहा है। योजना बहुत अच्छी है और इससे बिजली के खर्च में काफी बचत हो रही है। पहले बिजली का बिल चार हजार रुपये के करीब आता था। सोलर सिस्टम लगवाने के बाद बिजली बिल कम आता है। हमारा पैसा जमा होता है। सोलर पैनल सभी को लगवाना चाहिए। इस योजना के तहत सरकार की तरफ से छूट दी जाती है। छूट की राशि 78 हजार रुपये बैंक खाते में जमा हो गया।
इसके साथ हीं बचा दें कि संजय उदानी लगभग डेढ़ साल पहले इस योजना से जुड़े हैं। उन्होंने 4.25 केवी का सोलर सिस्टम लगवाया था। वह बताते हैं कि उसके बाद से आज तक एक भी रुपए बिजली का बिल नहीं आया। हर साल मार्च में मुझे करीब 4-5 हजार रुपये का क्रेडिट मिल जाता है। पहले बहुत ज्यादा बिल आता था, लेकिन अब हर साल पैसे की बचत हो जाती है। ये योजना बहुत शानदार है।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य देशभर में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना और अधिक से अधिक घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाना है। इससे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ आम आदमी की जेब पर भी बोझ कम होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Aug 2025 8:53 PM IST