राजनीति: चुनाव आयोग को भाजपा ने 'हाईजैक' किया प्रणव झा

चुनाव आयोग को भाजपा ने हाईजैक किया  प्रणव झा
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रणव झा ने सोमवार को एसआईआर को लेकर कहा कि चुनाव आयोग को भाजपा ने हाईजैक कर लिया है। मतदाता पुनरीक्षण में मृत व्यक्तियों के नामों का भी सत्यापन कर दिया गया और जिन्होंने कागज जमा नहीं किया, उनका फॉर्म भी जमा कर दिया गया।

पटना, 4 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रणव झा ने सोमवार को एसआईआर को लेकर कहा कि चुनाव आयोग को भाजपा ने हाईजैक कर लिया है। मतदाता पुनरीक्षण में मृत व्यक्तियों के नामों का भी सत्यापन कर दिया गया और जिन्होंने कागज जमा नहीं किया, उनका फॉर्म भी जमा कर दिया गया।

बिहार कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय सचिव प्रणव झा और बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम ने संयुक्त रूप से एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।

राष्ट्रीय सचिव प्रणव झा ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ने बिहार में चुनाव आयोग को ओवरटाइम करने भेजा था। सूबे के लगभग प्रत्येक जिले में मतदाताओं के नाम काटने की कवायद की गई, जो हड़बड़ी में गड़बड़ी की ओर इंगित करता है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ऐसे मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर हो रहे मजाक की भर्त्सना करती है। साथ ही विसंगतियों को अविलंब सुधार करने के बाद ही चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने की मांग करती है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि चुनाव आयोग बिहार में भाजपा की कठपुतली बनकर काम कर रहा है। चिन्हित करके नाम काटे जा रहे हैं और उनका मतदाता सूची में क्रमांक बदला जा रहा है। साथ ही मृत को जीवित दिखाया जा रहा है और जीवित मतदाताओं के नाम काट दिए गए हैं। इन भारी विसंगतियों के कारण चुनाव आयोग की मंशा पर प्रश्नचिन्ह लगता है। चुनाव आयोग ने जितने कम समय में मतदाता पुनरीक्षण का कार्य किया है, वह खुद संशय पैदा करती है।

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री, बिहारीगंज एवं उदाकिशुनगंज से विधायक रह चुके डॉ. रविंद्र चरण यादव और बेगूसराय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता नीरज कुमार ने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने डॉ. यादव का कांग्रेस परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि रविंद्र चरण यादव जैसे ऊर्जावान और लोकप्रिय नेता का कांग्रेस में आना इस बात का संकेत है कि बिहार में बदलाव की लहर शुरू हो चुकी है। कांग्रेस पार्टी सभी वर्गों एवं समुदायों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने नीरज कुमार का भी पार्टी में स्वागत किया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Aug 2025 9:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story