राजनीति: कांग्रेस को सेना से माफी मांगनी चाहिए तरुण चुघ

नई दिल्ली, 4 अगस्त (आईएएनएस)। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट द्वारा फटकार लगाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व को सेना से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी सिर्फ राहुल गांधी के लिए नहीं, बल्कि उस पूरी सोच के लिए तमाचा है, जो वीर सेना और सीमाओं पर सवाल उठाती है। राहुल गांधी ने पाकिस्तान की भाषा बोलते हुए भारतीय सेना पर सवाल उठाए। अब सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सोच की असलियत उजागर कर दी है। यह वही कांग्रेस है, जिसने सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगे थे। सेना से गोलियों का हिसाब मांगते हुए उनकी वीरता पर शक किया था। राहुल गांधी देश की सीमा को लेकर झूठ फैलाकर राष्ट्र की सुरक्षा को कमजोर कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व और नेहरू परिवार भारत की वीर सेना से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे, जो अपने शौर्य और बलिदान से देश की सुरक्षा कर रहे हैं। राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' नहीं, 'भारत तोड़ो एजेंडा' चलाया जा रहा है। राहुल गांधी देश की बहादुर सेना पर सवाल उठा रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। देश की एक पार्टी का नेता पाकिस्तान और चीन की भाषा बोलता है।
भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा देश विरोधी बयान देते हैं। अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था को 'डेड इकॉनमी' कहा था। अब दो हजार वर्ग किलोमीटर जमीन पर चीन के कब्जे वाले बयान पर सुप्रीम कोर्ट से फटकार लगी।
उन्होंने सवाल किया कि राहुल को यह जानकारी किसने दी। सुप्रीम कोर्ट ने आपकी परिपक्वता पर सवाल उठाया है। उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि देश से प्यार करने वाला व्यक्ति देश विरोधी बयान नहीं दे सकता। जब भारतीय सेना डोकलाम में चीन की सेना के सामने थी, तो आप दिल्ली में बैठकर चीन के दूतावास में चाऊमीन खा रहे थे। आपका चीन से यह कैसा प्रेम है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Aug 2025 10:53 PM IST