राजनीति: राहुल गांधी देश के संवैधानिक संस्थाओं का करते है अपमान मनीषा कायंदे

मुंबई, 4 अगस्त (आईएएनएस)। सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भारत-चीन तनाव पर की गई टिप्पणी के लिए फटकार लगाई है। इस पर शिवसेना नेता मनीषा कायंदे की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है।
उन्होंने कहा, "राहुल गांधी न तो किसी नियम या कानून का सम्मान करते हैं, न ही वह देश की संस्थाओं या किसी राष्ट्रीय एजेंसी का सम्मान करते हैं। वह वीर सावरकर का भी सम्मान नहीं करते। अब सवाल उठता है कि क्या उन्हें देश से जरा भी प्रेम या लगाव है?"
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत की ओर से पहलगाम हमले पर की गई टिप्पणी पर मनीषा कायंदे ने कहा कि पीड़ितों के परिजनों ने खुद मीडिया और सरकार को बताया है कि उनसे कलमा पढ़ने को कहा गया और उनके धर्म के बारे में पूछताछ की गई। इसलिए, उनका बयान मूर्खतापूर्ण है। इंडिया गठबंधन के नेताओं की सोच अब उजागर हो चुकी है।
एनसीपी-एससीपी नेता जितेंद्र आव्हाड के सनातन संबंधी बयान पर शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने कहा कि लगातार हिंदुत्व को बदनाम करना, हिंदुओं को निशाना बनाना और मुसलमानों का तुष्टिकरण करना, जितेंद्र आव्हाड का एजेंडा रहा है। उन्होंने बार-बार देश की पूरी न्यायिक प्रक्रिया और पुलिस व्यवस्था के प्रति अविश्वास दिखाया है और केवल अपने स्वार्थ के लिए देश में अशांति पैदा की है। उन्होंने हमेशा यही किया है।
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने जितेंद्र आव्हाड के सनातन को लेकर दिए विवादित बयान को सोची-समझी रणनीति का हिस्सा बताया है।
उन्होंने कहा कि जितेंद्र आव्हाड केवल अपने निर्वाचन क्षेत्र में चुने जाने के लिए ऐसा कह रहे हैं। अगर वह ऐसे बयान नहीं देते हैं, तो उन्हें चुना नहीं जाएगा। वे जानबूझकर ऐसे बयान देते हैं, जिससे मीडिया की सुर्खियों में बने रहें। अगर आप इस तरह से बार-बार आलोचना करते रहेंगे, तो सनातन धर्म के लोग भी चुप नहीं बैठेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Aug 2025 11:36 PM IST