राजनीति: राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से फटकार को उदित राज ने बताया गलत

नई दिल्ली, 4 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय सेना पर टिप्पणी को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट द्वारा फटकार लगाए जाने पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि राहुल गांधी को कोई सबक सीखने की जरूरत नहीं है, सुप्रीम कोर्ट ने जो कहा वह गलत है।
कांग्रेस नेता उदित राज ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि सुप्रीम कोर्ट का काम संसद और जनप्रतिनिधियों द्वारा बनाए गए कानून का व्याख्यान करना और लागू करना है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष से कहें कि आपने ऐसा बयान क्यों दिया? यह सुप्रीम कोर्ट के अधिकार क्षेत्र से बाहर है। सुप्रीम कोर्ट ने गलत टिप्पणी की है। राहुल गांधी को क्या बोलना है इसके लिए सुप्रीम कोर्ट से आदेश लेने की जरूरत नहीं है। यह संसद डिबेट और राजनीतिक दलों का मुद्दा है।
किरेन रिजिजू ने चीन वाले मामले पर राहुल गांधी पर आरोप लगाया है। इसको लेकर उदित राज ने कहा कि भारत की जमीन पर चीन कब्जा कर रहा है, तो क्या वह कहेंगे कि ऐसा नहीं हुआ है। किरेन रिजिजू पीएम मोदी के वक्तव्य से बाहर नहीं जा सकते। यह महज इत्तेफाक है कि सुप्रीम कोर्ट ने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सपोर्ट कर दिया।
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से 'चीन के भारत की जमीन को कब्जे में' करने वाली टिप्पणी को लेकर सवाल पूछा है। राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान ये टिप्पणी की थी। अपने बयान में राहुल ने 9 दिसंबर 2022 को तवांग सेक्टर में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प का भी जिक्र किया था।
एएसएच/डीएससी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Aug 2025 11:42 PM IST