बॉलीवुड: आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' यूट्यूब पर रिलीज, नीरज पांडे ने दी प्रतिक्रिया
मुंबई, 5 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सितारे जमीन पर' को यूट्यूब पर रिलीज करने का साहसिक फैसला लिया है। इस कदम पर फिल्म निर्माता नीरज पांडे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
आईएएनएस के साथ खास बातचीत में नीरज पांडे ने कहा कि मनोरंजन उद्योग में हर समय खुद को साबित करना पड़ता है।
खास बातचीत में जब निर्माता नीरज पांडे से पूछा गया, "आमिर खान ने 'सितारे जमीन पर' को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया, क्या आप भविष्य में ऐसा कुछ करने की सोचते हैं?" तो नीरज ने जवाब दिया कि यह सवाल आमिर से पूछना होगा।"
उन्होंने कहा, "हमें हर शुक्रवार को दर्शकों के सामने खुद को साबित करना पड़ता है। यह सोचना गलत है कि हमें कुछ साबित करने की जरूरत नहीं। हमारे लिए हर शुक्रवार एक इम्तिहान की तरह है।"
बता दें, आमिर खान ने 'सितारे जमीन पर' को यूट्यूब पर रिलीज करने के फैसले के पीछे की वजह बताई थी। उन्होंने बताया, "पिछले 15 सालों से वे उन दर्शकों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, जो थिएटर तक नहीं पहुंच पाते, चाहे भौगोलिक कारणों से या अन्य वजहों से। अब समय आ गया है कि यह सपना पूरा हो।
आमिर ने कहा, "हमारी सरकार भारत में यूपीआई लेकर आई, इसके साथ ही भारत इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट के मामले में दुनिया में नंबर वन बन गया है, भारत में इंटरनेट का विस्तार तेजी से हो रहा है और यूट्यूब ज्यादातर डिवाइस पर उपलब्ध है। अब हम भारत और दुनिया के बड़े हिस्से तक पहुंच सकते हैं।"
उन्होंने बताया कि उनका सपना है कि सिनेमा हर किसी तक किफायती दाम पर पहुंचे।
अभिनेता ने कहा, "मैं चाहता हूं कि लोग अपनी सुविधा से सिनेमा देख सकें, जब और जहां वे चाहें। अगर यह प्रयोग सफल रहा, तो नए रचनात्मक लोग अलग-अलग कहानियां बता सकेंगे, भौगोलिक और अन्य बाधाओं को तोड़कर। यह युवा फिल्म निर्माताओं के लिए भी बड़ा मौका होगा। अगर यह कामयाब हुआ, तो यह सभी के लिए फायदेमंद होगा।"
'सितारे जमीन पर' के यूट्यूब रिलीज ने सिनेमा जगत में नई चर्चा शुरू कर दी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Aug 2025 9:27 PM IST