अंतरराष्ट्रीय: चीन का दूसरा बड़ा क्रूज जहाज उपकरण कमीशनिंग के चरण में प्रवेश

बीजिंग, 5 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी राज्य जहाज निर्माण निगम के अधीनस्थ शांगहाई काओछ्याओ जहाज निर्माण कंपनी द्वारा निर्मित चीन के दूसरे बड़े क्रूज जहाज “आइडा फ्लावर सिटी” के पहले मुख्य जनरेटर ने मंगलवार को आधिकारिक तौर पर बिजली उत्पादन शुरू किया।
बताया जाता है कि यह जनरेटर जहाज के सभी उपकरणों के लिए बिजली उपलब्ध कराएगा। इससे जाहिर है कि इस क्रूज जहाज का निर्माण उपकरण कमीशनिंग और सिस्टम फंक्शन सत्यापन के चरण में प्रवेश कर चुका है।
मुख्य जनरेटर क्रूज जहाज का अहम उपकरण है, जो जहाज की बिजली वितरण प्रणाली और प्रणोदन प्रणाली के लिए मुख्य शक्ति स्रोत है। इसके बिजली उत्पादन शुरू करने से जाहिर है कि इससे संबंधित 300 से अधिक उपकरण पूर्ण होने की स्थिति में पहुंच चुके हैं।
जानकारी के अनुसार “आइडा फ्लावर सिटी” क्रूज जहाज पांच उच्च शक्ति वाले जनरेटरों से सुसज्जित है। सुरक्षित वापसी पर आधारित डिजाइन के अनुसार पांच जनरेटर अलग-अलग तौर पर धनुष और स्टर्न इंजन कक्षों में स्वतंत्र रूप से स्थित हैं।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Aug 2025 9:34 PM IST