आपदा: उत्तरकाशी धराली आपदा पीड़ितों से मिले सीएम धामी, बोले- हर परिवार के साथ खड़ी है सरकार

उत्तरकाशी, 6 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित धराली इलाके का दौरा किया है। मुख्यमंत्री ने बुधवार को उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा में प्रभावित लोगों के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान, सीएम धामी ने पीड़ित परिवारों को संकट की इस घड़ी में हर संभव मदद का भरोसा दिया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "इस आपदा ने कई परिवारों को अपार दुख दिया है, हम उनकी पीड़ा को समझते हैं। हमारी सरकार पूरी तरह से प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है।" उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन एवं राहत कार्यों को तेजी से संचालित किया जा रहा है। हमारी प्राथमिकता प्रत्येक लापता व्यक्ति की तलाश और प्रभावित परिवारों को पूर्ण सहयोग प्रदान करना है।
इससे पहले, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी में आपदा प्रभावित क्षेत्र का हवाई निरीक्षण किया। उन्होंने उत्तरकाशी स्थित आपदा नियंत्रण कक्ष में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और सेना के प्रतिनिधियों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन की गहन समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत कार्यों को तीव्र गति से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उत्तरकाशी में नदी के बढ़े जलस्तर व आसपास के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने को कहा है।
रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "धराली में सभी सरकारी एजेंसियां, विभाग और सेना आपसी समन्वय से रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं। बीती रात 130 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया है। बंद रास्तों को खोला जा रहा है और प्रभावितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। भारतीय वायुसेना के चिनूक व एमआई-17 हेलीकॉप्टर पूरी तरह से तैयार हैं, ताकि जरूरत के अनुसार तुरंत उपयोग सुनिश्चित किया जा सके।"
मुख्यमंत्री ने बताया कि क्षेत्र में राहत शिविर और मेडिकल कैंप बनाए गए हैं, जहां प्रभावितों के लिए खाने-पीने समेत जरूरी सामग्री की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Aug 2025 2:23 PM IST