राजनीति: भाजपा सांसद समिक भट्टाचार्य ने कहा, 'सुवेंदु अधिकारी के साथ बड़ी अनहोनी हो सकती थी'

नई दिल्ली, 6 अगस्त (आईएएनएस)। भाजपा सांसद समिक भट्टाचार्य ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर पथराव की घटना पर कहा कि अगर उनके साथ उनके सुरक्षाकर्मी नहीं होते तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
बुधवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान भाजपा सांसद ने कहा कि यह पहली बार नहीं है, जब हमारे विधायकों और नेताओं पर हमला हुआ है। इससे पहले भी हमारे तीन विधायकों के साथ मारपीट की गई थी। इसी सिलसिले में सुवेंदु अधिकारी ने 60 विधायकों के साथ इलाके का दौरा करने की अनुमति मांगी थी। शुरुआत में पुलिस ने अनुमति नहीं दी थी, लेकिन बाद में अदालत के आदेश के आधार पर सुवेंदु अधिकारी पांच विधायकों के साथ उस जगह गए, जहां पर जानलेवा हमला किया गया।
भाजपा सांसद ने दावा किया कि अगर उनके पास सुरक्षा के जवान (सीआईएसएफ) नहीं होते तो वह जीवित नहीं बचते।
भाजपा सांसद ने कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि जिस राज्य में नेता विपक्ष को स्वतंत्र तौर पर घूमने की आजादी नहीं है, वहां आम जनता का क्या हाल होगा। राजनीति दल कैसे वहां पर टिके हुए हैं, यह समझने वाली बात है।
समिक भट्टाचार्य ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेताओं कल्याण बनर्जी और महुआ मोइत्रा के बीच चल रही कथित आपसी लड़ाई को टीएमसी का आंतरिक मामला बताया।
उन्होंने स्पष्ट किया कि भारतीय जनता पार्टी और पश्चिम बंगाल की जनता को इस मुद्दे में कोई रुचि नहीं है। भट्टाचार्य ने कहा कि यह टीएमसी का निजी मसला है और इसे दोनों नेताओं को आपस में बातचीत कर सुलझा लेना चाहिए।
बंगाली और बंग्लादेशी भाषा विवाद पर उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में सभी बांग्ला में बात करते है, इसका यह मतलब थोड़ी है कि उनको भारतीय नागरिकता दे दी जाए।
हाल ही में सीएम ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया था कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय के सीधे नियंत्रण में दिल्ली पुलिस बंगाली को ‘बांग्लादेशी‘ भाषा बता रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Aug 2025 2:31 PM IST