राष्ट्रीय: गाजियाबाद में फैक्ट्री में लगी आग, दमकल विभाग ने समय रहते पाया काबू

गाजियाबाद, 6 अगस्त (आईएएनएस)। गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी इंडस्ट्रियल एरिया में बुधवार दोपहर एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना दमकल विभाग को दोपहर 12:07 बजे प्राप्त हुई, जिसके बाद ट्रॉनिका सिटी फायर स्टेशन लोनी से तुरंत दो बड़े फायर टेंडर यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुए।
घटनास्थल पर फायर स्टेशन की टीम ने पहुंचकर देखा कि सेक्टर बी-3 के प्लॉट नंबर डी-12 पर स्थित "प्रिंट पैक इंडिया" नामक बुक प्रिंटिंग व बाइंडिंग कार्य से संबंधित फैक्ट्री के तीन मंजिला भवन के आगे के हिस्से में बनी अस्थायी टीन शेड युक्त यूटिलिटी एवं गार्ड रूम के ऊपर आग धधक रही थी। यह आग मुख्यतः पेपर कटिंग से निकले वेस्ट पेपर में लगी थी, जो गार्ड रूम के पास रखे अन्य सामान में भी फैल चुकी थी।
दमकल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए हौज पाइप फैलाकर दोनों फायर टेंडरों से पानी की पंपिंग कर भूतल एवं प्रथम तल पर फैल चुकी आग पर नियंत्रण पाया। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे फैक्ट्री की मुख्य इमारत, मशीनें, तैयार माल एवं कच्चा माल सुरक्षित बचाया जा सका।
आग लगने का संभावित कारण इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। हालांकि, आग से आंशिक नुकसान जरूर हुआ है, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है। अग्निशमन और बचाव कार्य के दौरान स्थानीय पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद रही और फायर सर्विस को हर संभव सहयोग प्रदान किया। दमकल विभाग की टीम ने अपने कुशल संचालन से लगभग एक घंटे में आग को पूरी तरह बुझा दिया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Aug 2025 3:33 PM IST