राष्ट्रीय: ट्रेनिंग प्रोग्राम से इंजीनियरों के साथ ही राज्‍य को होगा फायदा अरुण साव

ट्रेनिंग प्रोग्राम से इंजीनियरों के साथ ही राज्‍य को होगा फायदा  अरुण साव
रायपुर में भारतीय मानक ब्यूरो ने दो दिवसीय कंस्ट्रक्शन क्वालिटी और फायर सेफ्टी पर विशेष रूप से ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने शिरकत की। आईआईटी के प्रोफेसर रिटायर अभियंताओं को ट्रेनिंग दे रहे हैं।

रायपुर, 6 अगस्‍त (आईएएनएस)। रायपुर में भारतीय मानक ब्यूरो ने दो दिवसीय कंस्ट्रक्शन क्वालिटी और फायर सेफ्टी पर विशेष रूप से ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने शिरकत की। आईआईटी के प्रोफेसर रिटायर अभियंताओं को ट्रेनिंग दे रहे हैं।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान बताया कि राजधानी रायपुर में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं के लिए दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम कार्यशाला आयोजित किया। प्रदेश भर के अभियंता यहां आए हैं। भारतीय मानक ब्‍यूरो निमार्ण, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में किस प्रकार से काम करती है, मानक ब्‍यूरो के क्‍या प्रावधान हैं और किस तरह से हम अपने कामों की गुणवत्‍ता बढ़ा सकते हैं, इन सबको लेकर अलग-अलग विषय विशेषज्ञ अभियंताओं को व्‍याख्‍यान देंगे। इससे न केवल हमारे इंजीनियर्स को लाभ होगा, बल्कि राज्‍य को भी फायदा होगा।

उन्‍होंने उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना को दुखद बताया। उन्‍होंने कहा कि केंद्र और राज्‍य सरकार पूरी मुस्‍तैदी के साथ राहत और बचाव कार्य में जुटी है। इस आपदा में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।

बता दें कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने की घटना के बाद राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के डीआईजी (ऑपरेशन) बरिंदरजीत सिंह ने इसको लेकर बताया कि आईटीबीपी की पांच टीम को मौके पर भेजा गया था, जिनमें से फिलहाल तीन टीम रेस्क्यू ऑपरेशन का हिस्सा हैं। हर्षिल और गंगोत्री एरिया में टीम राहत और बचाव कार्य में लगी है।

डीआईजी बरिंदरजीत सिंह ने बताया कि हर्षिल में एयर रेस्क्यू भी शुरू हो चुका है। तकरीबन पांच घायलों को बचाया गया है। कुछ बॉर्डर एरिया से लाई गईं बीआरओ की मशीनें यहां लगाई गई हैं। कुछ लोग पहाड़ी पर बचने के लिए चले गए थे, उनको भी रेस्क्यू किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि ऑपरेशन में बारिश चुनौती बन रही है। मौसम अनुकूल नहीं होने के कारण रेस्क्यू टीम को मुश्किल हो रही है। मौसम अनुकूल रहेगा तो ऑपरेशन में तेजी आएगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 Aug 2025 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story