राजनीति: कुबेरेश्वर हादसे के जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो उमंग सिंघार

कुबेरेश्वर हादसे के जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो  उमंग सिंघार
मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में हुए हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।

भोपाल, 7 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में हुए हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि कुबेरेश्वर हादसे पर सरकार को संज्ञान लेना चाहिए, कार्रवाई किस पर की जाए, यह तो सरकार को तय करना है। दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि लगातार गलतियां हो रही है और सरकार सोई हुई है। सवाल उठता है कि इस हादसे के लिए संचालन समिति जिम्मेदार नहीं है, अगर सरकार इन्हें जवाबदार मानती है तो जिला प्रशासन के माध्यम से तत्काल कार्रवाई हो।

उन्होंने देश के कई हिस्सों में पूर्व में हुए हादसों का जिक्र करते हुए कहा कि कानून से बढ़कर कोई नहीं होता है। चाहे कोई भी नेता हो या संत हो। जब अल्लू अर्जुन, विराट कोहली पर कार्रवाई हो सकती है तो अगर वहां संचालन समिति कोई गड़बड़ी करती है तो सरकार को एक्शन लेना चाहिए।

भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री कुसुम महदेले ने सीहोर हादसे को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा पर हमला बोला है। इस पर नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा कि कोई भी आयोजन हो, होना चाहिए, लेकिन किसी आयोजन से किसी परिवार के मुखिया की जान जाती है तो संवेदनशील मुद्दा है। इस पर पंडित मिश्रा को स्वयं विचार करना चाहिए।

बता दें कि राजधानी भोपाल से लगभग 25 किलोमीटर दूर कुबेरेश्वर धाम स्थित है। यहां हुए हादसे में पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई। पहले दिन मंगलवार को रुद्राक्ष वितरण के दौरान धक्का-मुक्की और उसके बाद मची भगदड़ में दो श्रद्धालुओं की जान चली गई थी। उसके बाद बुधवार को तीन अन्य श्रद्धालुओं की मौत हुई।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Aug 2025 4:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story